मुंबई:'कूली' के निर्देशक लोकेश कनगराज ने शनिवार को फिल्म नया पोस्टर रिलीज करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. दरअसल पोस्टर एक्टर सत्यराज का है यानि अब सत्यराज भी रजनीकांत की कूली का हिस्सा हैं. वे फिल्म में राजशेखर का रोल प्ले करने वाले हैं. सत्यराज को पोस्टर में एक सिंपल शर्ट और चश्मा पहने हुए दिखाया गया है, वहीं उनके हाथ में एक तार है जिसे वे बहुत ध्यान से देख रहे हैं.
कनकराज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
लोकेश ने पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- सत्यराज, राजशेखर के रूप में कूली की कास्ट जॉइन कर रहे हैं. वेलकम ऑन बोर्ड सर. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से नागार्जुन, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर के पोस्टर शेयर किए थे. जिसमें नागार्जुन के कैरेक्टर के नाम साइमन, श्रुति के कैरेक्टर का नाम प्रीति है. 'कूली' में कथित तौर पर कन्नड़ एक्टर उपेन्द्र और महेंद्रन भी खास रोल में हैं.