दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुपरस्टार रजनीकांत की 'कूली' में 'कटप्पा' की एंट्री, इस खास रोल में नजर आएंगे सत्यराज - Sathyaraj In Coolie - SATHYARAJ IN COOLIE

Sathyaraj In Coolie: निर्देशक लोकेश कनगराज ने 'कूली' से एक नया अपडेट शेयर किया है दरअसल बाहुबली के कटप्पा यानि सत्यराज भी अब फिल्म का हिस्सा हैं. मेकर्स ने हाल ही में सत्यराज का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म में उनका स्वागत किया. फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत, श्रुति हासन और नागार्जुन भी खास रोल में हैं.

Sathyaraj Joins Coolie Cast
सत्यराज ने जॉइन की कूली की कास्ट (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 31, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 7:17 PM IST

मुंबई:'कूली' के निर्देशक लोकेश कनगराज ने शनिवार को फिल्म नया पोस्टर रिलीज करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. दरअसल पोस्टर एक्टर सत्यराज का है यानि अब सत्यराज भी रजनीकांत की कूली का हिस्सा हैं. वे फिल्म में राजशेखर का रोल प्ले करने वाले हैं. सत्यराज को पोस्टर में एक सिंपल शर्ट और चश्मा पहने हुए दिखाया गया है, वहीं उनके हाथ में एक तार है जिसे वे बहुत ध्यान से देख रहे हैं.

कनकराज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर

लोकेश ने पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- सत्यराज, राजशेखर के रूप में कूली की कास्ट जॉइन कर रहे हैं. वेलकम ऑन बोर्ड सर. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से नागार्जुन, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर के पोस्टर शेयर किए थे. जिसमें नागार्जुन के कैरेक्टर के नाम साइमन, श्रुति के कैरेक्टर का नाम प्रीति है. 'कूली' में कथित तौर पर कन्नड़ एक्टर उपेन्द्र और महेंद्रन भी खास रोल में हैं.

आमिर खान भी हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा

यह फिल्म बड़े बजट पर बनाई जा रही है और यह 2025 की मोस्ट अवेटेड पैन-इंडिया फिल्मों में से एक है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भी फिल्म में एक स्पेशल कैमियों की खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. हालांकि इसकी अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर ऐसा पॉसिबल हुआ तो फिल्म 'आतंक ही आतंक' के 30 साल बाद रजनीकांत और आमिर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

कूली में रजनीकांत के साथ ही नागार्जुन, श्रुति हासन भी अहम रोल में हैं वहीं अब इसमें सत्यराज का भी नाम जुड़ गया है जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. कूली की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 31, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details