दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर होगा बिग कमबैक', 'सरफिरा' का ट्रेलर देख बोले यूजर्स - Sarfira Trailer X Reaction - SARFIRA TRAILER X REACTION

Sarfira Trailer X Reaction : अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'सरफिरा' है, जिसका आज 18 जून को दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. वहीं, एक्स (पहले ट्विटर) पर दर्शक 'सरफिरा' का ट्रेलर देखने के बाद कह रहे हैं कि अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर वापसी हो रही है.

Sarfira Trailer X Reaction
'सरफिरा ट्रेलर एक्स रिव्यू (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 1:21 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' फिर हाजिर हैं अपनी नई फिल्म 'सरफिरा' के साथ. आज 18 जून को अक्षय कुमार की इस मच अवेटेड फिल्म 'सरफिरा' का इंस्पायरिंग ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'सरफिरा' का ट्रेलर काफी इंस्पायरिंग होने के साथ-साथ इमोशनल करने वाला भी है. 'सरफिरा' का ट्रेलर बता रहा है कि अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार की एक्शन पैक्ड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धोखा दिया था और फिल्म डिजास्टर साबित हुई. अब 'सरफिरा' के ट्रेलर पर आ रहे दर्शकों के रिएक्शन से पता चलता है कि अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं.

'सरफिरा' ट्रेलर पर दर्शकों का रिएक्शन

'सरफिरा' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. अक्षय कुमार के फैंस 'सरफिरा' के ट्रेलर को खूब लाइक कर शेयर कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने सरफिरा का ट्रेलर देखने के बाद लिखा है, 'यह सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरू का शानदार रीमेक लगा रहा है और इससे अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर वापसी हो रही है'. एक और यूजर लिखता है, 'ओ हो स्टाइलो कुमार'.

वहीं, ट्रेलर में सूर्या का कैमियो देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. इस पर सूर्या का एक फैन लिखता है, सूर्या का फिल्म सरफिरा से ऑफिशियल लुक शानदार है, यह तो क्लासी भी है.' एक और यूजर लिखता है, अमेजिंग हार्ट हिटिंग ट्रेलर, अक्षय कुमार ने कमाल कर दिया, इमोशंस और कंटेंट दोनों दमदार, अब बॉक्स ऑफिस पर उनकी वापसी तय है'.

'सरफिरा' के बारे में

फिल्म 'सरफिरा' साल 2020 में रिलीज हुई तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरू' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है. बता दें, 'सोरारई पोटरू' की डायरेक्टर भी वह खुद हैं. सूर्या और उनकी स्टार वाइफ ज्योतिका इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 'सरफिरा' हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल अहम किरदारों में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें :

'सरफिरा' से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर - Akshay Kumar First Look Poster


1 रुपये में हवाई सफर, आम आदमी के लिए नया सपना लेकर आए अक्षय कुमार, 'सरफिरा' का धांसू ट्रेलर रिलीज, - Sarfira Trailer


Last Updated : Jun 18, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details