मुंबई: सैम बहादुर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपना 32वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास दिन पर इंडस्ट्री के दोस्तों ने उन्हें बर्थडे विश किया. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सान्या ने अपने खास दिन को पैप्स के साथ बांटा. रविवार को सान्या ने अपना 32वां जन्मदिन पैप्स के साथ केक काटकर मनाया.
हाल ही में 'सैम बहादुर' में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस अपने बर्थडे के मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ब्राउन कलर का स्लीवलेस टॉप पहना था और इसे मैचिंग रैप अराउंड नी-स्लिट स्कर्ट के साथ पेयर किया था. उन्होंने न्यूट्रल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया.सान्या ने अपने घुंघराले बालों को बन में स्टाइल किया था. उन्होंने छोटे सुनहरे हूप इयररिंग्स को चुना और ब्राउन हील्स के साथ आउटफिट को पूरा किया.