हैदराबाद:सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, 'जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, पिताजी'. उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. सामंथा का जन्म चेन्नई में जोसेफ प्रभु और निनेट प्रभु के घर हुआ था. उनके पिता, एक तेलुगु एंग्लो-इंडियन थे. उनके पिता के निधन की खबर से फैंस और शुभचिंतकों ने इस कठिन समय में एक्ट्रेस के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है.
सामंथा ने पिता के बारे में की थी बात
हाल ही में सामंथा ने अपने पिता, जोसेफ प्रभु के साथ अपने जटिल रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे पिता के साथ तनावपूर्ण रिश्ता होने की वजह से उन्हें इमोशनली और पर्सनली परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा था, 'बड़े होते हुए मुझे अपनी पूरी लाइफ में अपने आप को साबित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, मेरे पिता कुछ ऐसे ही थे, मुझे लगता है कि ज्यादातर भारतीय माता-पिता ऐसे ही होते हैं. उन्हें लगता है कि वे आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं.