मुंबई: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान को कई बार बच्चों के साथ खुशी के पल बिताते हुए देखा गया है. खुद की भांजी हो या फिर उनके लिटिल फैंस, सुपरस्टार उनके साथ मस्ती करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में दबंग स्टार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दो लिटिल फैंस के साथ नजर आ रहे हैं.
आज, 26 फरवरी को सलमान खान को हाई सिक्योरिटी के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान सुपरस्टार का क्यूट अंदाज देखने को मिला, जिसे पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान को सिक्योरिटी के बीच अपनी कार की ओर बढ़ हुए देखा जा सकता है. इस दौरान बीच में ठहरते हुए वे दो बच्चों के साथ हाथ मिलाते हुए दिखते हैं. उनका ये क्यूट अंदाज उनके फैंस का दिल छू लिया. उन्होंने एक दिव्यांग फैंस से भी मुलाकात की.