मुंबई :बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इन दिनों बड़े टफ टाइम से गुजर रहे हैं. सुपरस्टार के घर के बाहर जब से फायरिंग हुई है, तब से फैमिली और फैंस को उनकी चिंता सता रही है. हालांकि सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. इसके बाद एक्टर की फैमिली और फैंस को राहत की सांस मिली. खबर है कि अगले महीने यानि मई में सलमान अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू करेंगे, लेकिन अब सलमान के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि सलमान अपनी सुरक्षा को देखते हुए अपने पनवेल वाले फार्महाउस में पर्मानेंटली शिफ्ट हो रहे हैं.
घर छोड़ रहे भाईजान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान के एक करीबी दोस्त से यह बात सामने आई है कि एक्टर अपने फॉर्महाउस में पर्मानेंटली रहने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के इस करीब दोस्त ने कहा है, 'भाई जैसा कि अपना ज्यादातर समय फार्महाउस में बिताते हैं, उन्हें वहां रहना ज्यादा अच्छा लगता है, और यह उनके शो बिग बॉस की शूटिंग लोकेशन के पास भी है, मुंबई शहर में उनकी सुरक्षा अब खतरे में पड़ गई है, ऐसे में भाई पर्मानेंटली अपने फॉर्म हाउस में ही शिफ्ट होने जा रहे हैं'.
जानें क्या है पूरा मामला?