हैदराबाद :सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी हुई है. बिश्नोई समाज सलमान खान से इसलिए भरा बैठा है कि क्योंकि सलमान ने एक शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था. काला हिरण बिश्नोई समाज में भगवान की तरह पूजा जाता है. यह मामला 1998 का है, जो अभी तक ठंडा नहीं पड़ा है. हालांकि सलमान खान और उनकी फैमिली ने साफ कह दिया है कि एक्टर ने काले हिरण का शिकार नहीं किया है. वहीं, अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने चौंकाने वाला दावा किया है. लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई के मुताबिक, सलमान खान ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए एक ब्लैंक चेक दिया था.
सलमान लेकर आए थे ब्लैंक चेक- रमेश बिश्नोई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने दावा किया है कि काला हिरण मामले में जब सलमान खान फंसने लगे तो एक्टर ने मुआवजा देने की बात कही. रिपोर्ट्स की मानें तो रमेश ने दावा किया है कि इस मामले के दौरान सलमान खान बिश्नोई कम्यूनिटी के पास एक ब्लैंक चेक लेकर आए थे, और मनचाही कीमत भरने को कहा था, रमेश ने दावा किया कि बिश्नोई समाज पैसा नहीं बल्कि पूजनीय हिरण की ओर पक्षधर था'.
हमारा खून खौल रहा था- रमेश बिश्नोई