हैदराबाद: सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' से ईद 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. मौजूदा साल में सलमान खान बतौर लीड एक्टर किसी फिल्म में नहीं दिखे हैं. ऐसे में फैंस के साथ-साथ सलमान खान को भी अपनी फिल्म सिकंदर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर आज 28 दिसंबर को रिलीज हो गया है. 'सिकंदर' का टीजर बीती कल 27 दिसंबर को रिलीज होना था, जो पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के चलते टाल दिया गया था. वहीं, 'सिकंदर' का टीजर आज सुबह 11.07 बजे से आज शाम 4.05 बजे के लिए री-शेड्यूल किया गया था, जो अब रिलीज हो चुका है.
कैसा है टीजर है?
सिकंदर का टीजर सलमान खान के फैंस के बीच बवाल मचाने वाला है. 1.41 मिनट के टीजर में सलमान खान की एंट्री उनके दुश्मनों के बीच से होती है, जो ममी बनकर खड़े हैं. वहीं, एक-एक कर यह सभी गुंडे अपने गन निकाल भाईजान पर हमला करने के लिए तैयार होते हैं और तभी सलमान का वॉयस ऑवर आता है, सुना है कि मेरे पीछे बहुत सारे लोग पड़े हैं...बस मेरे मुड़ने की देर है', भाईजान के इस धांसू डायलॉग के बाद वह गुंडों की गन से ही उन्हें निपटाने लग जाते हैं. वहीं, फिल्म सिकंदर से सलमान खान ने अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है. वहीं, कहा जा रहा है कि सलमान खान ने अपने डायलॉग से लॉरेंस बिश्नोई कोई संकेत दिया है. बता दें, लारेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को जान से मारना चाहता है और एक्टर पर हमला भी करवा चुका है.
सिकंदर के बारे में
सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास हैं, जिन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म गजनी बनाई थी. गजनी आमिर खान के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. अब यह साउथ डायरेक्टर पहली बार सलमान खान के साथ मेगा मास एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसे साउथ सिनेमा की खूबसूरत हसीनाएं नजर आएंगी. यह पहली बार है, सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म मार्च 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.