हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अस्पताल से इलाज के बाद घर आ चुके हैं. बीती 21 जनवरी को सैफ अली खान पूरे पांच दिन के इलाज के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी. सैफ अली खान के घर बीती 16 जनवरी की आधी रात को एक बांग्लादेशी चोर घुस आया था. वहीं, पकड़े जाने पर इस जोर ने सैफ पर चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. इस हमले के बाद सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को कार ना मिलने पर उन्हें ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले गए थे. वहीं, सैफ अली खान अब उस ऑटो ड्राइवर से मिले हैं, जिन्होंने एक्टर को फ्री में अस्पताल छोड़ा था. अब सैफ और ऑटो ड्राइवर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सैफ ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात
इस ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह हैं, जिससे सैफ ने छुट्टी वाले दिन अस्पताल में मुलाकात की थी. वहीं, जब ऑटो ड्राइवर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो इसने बताया है कि उन्हें नहीं पता था कि खून से लथपथ जो शख्स उनके ऑटो में बैठा है वो एक बड़ा बॉलीवुड स्टार है. जब सैफ ने ऑटो से उतरकर अस्पताल वॉर्ड बॉय से कहा कि स्ट्रैचर लाओ में सैफ खान हूं, तो ऑटो ड्राइवर को पता चला है कि वो तो एक एक्टर हैं.
सैफ से मिलकर क्या बोला ऑटो ड्राइवर?
सैफ अली खान से मिलकर ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने बताया, मुझे सैफ अली खान की पीआर टीम ने बुलाया, सभी ने मेरी तारीफ की, मुझे कहा कि मैंने अच्छा काम किया, करीना जी ने मुझे थैंक्यू कहा और सैफ की मां जी ने मुझे आशीर्वाद दिया, सभी बहुत खुश थे, कि मैंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, मैं ऑटो तेज चला रहा था ताकि वो जल्दी अस्पताल पहुंच जाए, लेकिन सैफ ने कहा कि धीरे चलाओ उनका धचकियां लग रही हैं, वो दर्द से कराह रहे थे, लेकिन हम सब समय से अस्पताल पहुंच गए और मुझे भी खुशी है कि वो अब ठीक हैं'.