हैदराबाद :सैफ अली खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को उनकी स्टार वाइफ करीना कपूर खान ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है. सैफ अली खान को फैमिली और फैंस से भी बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इधर, सैफ अली खान को जूनियर एनटीआर स्टारर अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही फिल्म देवरा पार्ट 1 से सैफ अली खान का एक पोस्टर शेयर किया है.
देवरा पार्ट 1 के मेकर्स युवासुधा आर्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान के बैकसाइड फिजिक्यू की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. इसमें सैफ अली खान के रोल का नाम से पर्दा हटाया है. सैफ फिल्म देवरा पार्ट 1 में भैरा नाम का धांसू विलेन रोल करने जा रहे हैं.
आज 16 अगस्त 4.05 बजे देवरा के मेकर्स ने फिल्म देवरा पार्ट 1 से सैफ अली खान के धांसू लुक और फाइटर का एक टीजर भी शेयर किया है. इसमें सैफ अली खान को अखाड़े में लड़ता देखा जा रहा है.
सैफ अली खान का देवरा पार्ट 1 के टीजर से आया लुक फिल्म ओमकारा में उनके किरदार लंगड़ा त्यागी की याद दिला रहा है. वहीं, सैफ अली खान को फिल्म देवरा में एक खूंखार विलेन के रोल में देख जा रहा है.
फिल्म देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म को कोराताला शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 27 सितंबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है.