दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : ISPL में सैफ-करीना ने किया अमिताभ बच्चन को इग्नोर, भौचक्के रह गए बिग बी, देखें वीडियो - सैफ अली खान करीना कूपर खान

Saif Kareena ignored Big B : सैफ अली खान करीना कूपर खान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 1 में अमिताभ बच्चन को इग्नोर कर दिया है. यहां देखें वीडियो

ISPL में सैफ-करीना
ISPL में सैफ-करीना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 10:32 AM IST

मुंबई :इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 1 का बीती 6 मार्च को मुंबई में आगाज हुआ है. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, राम चरण, सूर्या और सैफ अली खान व करीना कपूर की टीम के बीच यह टूर्नामेंट हो रहा है. पहला मुकाबला अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई और अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर के वीर के बीच हुआ. वहीं, ओपनिंग मुकाबले में सभी 6 टीमों के मालिक मैदान में पहुंचे थे. इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखने के बाद किसी को भी शॉक्ड लग सकता है.

दरअसल, यहां पवेलियन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस पर यकीन करना किसी के लिए भी आसान नहीं हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अमिताभ बच्चन को नजरअंदाज कर दिया. जी हां, सही पढ़ा आपने. हम आपको इसकी वजह भी बताएंगे. पहले आप नीचे दिए गये वीडियो को देखें.

सैफ-करीना ने किया बिग बी को इग्नोर

आपने वीडियो में देखा कि अमिताभ बच्चन चेयर पर बैठे हैं और उनके सामने से सैफ अली खान और करीना कपूर खान आते हैं और उन्हें बिना सलाम-नमस्ते किए उनकी बगल की सीट पर बैठ जाते हैं और वहीं, अमिताभ बच्चन का रिएक्शन देखने लायक है.

सैफ-करीना ने क्यों किया बिग बी को इग्नोर ?

जहां, हम समझते हैं सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अमिताभ बच्चन को क्यों इग्नोर किया तो, इसकी वजह से करिश्मा कपूर. जी हां, शायद ही आपको पता हो कि करिश्मा कपूर की शादी अभिषेक कपूर से होनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह शादी नहीं हो पाई और तब से इन दोनों फैमिली के रिश्ते बिगड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें : अक्षय, सूर्या और सचिन तेंदुलकर ने राम चरण संग मैदान में किया 'नाटू-नाटू' पर डांस, देखें वीडियो


ABOUT THE AUTHOR

...view details