चैन्नई:कैंसर से जूझने और श्रीलंका में आयुर्वेदिक इलाज कराने के बाद, भवतारिणी का 25 जनवरी को निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई ले जाया गया और श्रद्धांजलि के लिए टी.नगर में इलैयाराजा के आवास पर रखा गया. मणिरत्नम, कार्थी, सिम्बु, विजय एंटनी जैसी फिल्मी हस्तियों और मंत्री उदयनिधि स्टालिन जैसी राजनीतिक हस्तियों ने अपना सम्मान व्यक्त किया.
27 जनवरी को, भवतारिनी के पार्थिव शरीर को मदुरै और फिर कुदालूर, थेनी के पास लोअर कैंप इलाके में इलैयाराजा के फार्महाउस ले जाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, निर्देशक भारतीराजा, आमिर और कई शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इक्ट्ठे हुए. भवतारिणी का अंतिम संस्कार इलैयाराजा के परिवार द्वारा किया गया, जिसमें कार्तिक राजा, युवान शंकर राजा और वेंकट प्रभु शामिल थे.