हैदराबाद: पूरा देश दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर से बेहद दुखी है. 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों और कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया. सलमान खान,अजय देवगन समेत कई लोगों ने दुख जताया. इस बीच, अजय को 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक इंटरैक्टिव सेशन करना था, जो उनकी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन से जुड़ा हुआ था. एक्टर ने इसके बारे में अपडेट साझा करते हुए कहा कि यह सेशन पोस्टपोन किया जा रहा है.
सिंघम एक्टर ने सबसे पहले उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक नोट लिखा. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के जाने से दुखी है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय हैं. हम उनके बहुत आभारी हैं. आपकी आत्मा को शांति मिले, सर'.
इंटरैक्टिव सेशन
अजय ने इंटरैक्टिव सेशन के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर एक और पोस्ट साझा किया. उन्होंने अनाउंस किया कि उनके सम्मान में अगले नोटिस तक, इंटरैक्टिव सेशन को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. अजय ने लिखा, 'दिवंगत रतन टाटा सर के सम्मान में, हम कल के #AskAjay सेशन को अगले नोटिस तक पोस्टपोन कर रहे हैं'.