हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' पर तेजी से काम चल रहा है. फिल्म मौजूदा साल की 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. अब रश्मिका मंदाना अपने हिस्से की शूटिंग करती दिख रही हैं. 'पुष्पा 2' के सेट से रश्मिका मंदाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रश्मिका को 'पुष्पा 2' के सेट पर लाल साड़ी में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' के सेट से वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
'पुष्पा राज' की दुल्हन बनकर पहुंचीं 'श्रीवल्ली'
'पुष्पा 2' के सेट से वायरल हुईं रश्मिका मंदाना की तस्वीरें और वीडियो में आप देख सकते हैं कि रश्मिका लाल साड़ी में एक दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं. एक्ट्रेस की लाल सिंदूर से मांग भरी हुई है. कान और गले में गोल्ड की जूलरी है. रश्मिका मंदाना फिल्म में 'श्रीवल्ली' का किरदार कर रही हैं, जो पुष्पा राज की पत्नी बनी हैं.