मुंबई :बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यह एक एआई की मदद से बनाया गया वीडियो था. इस वीडियो में रणवीर सिंह में एक इंटरव्यू देते दिख रहे थे. यह वीडियो एक्टर के वाराणसी दौरे का है. वहीं, एआई की मदद से इस वीडियो में रणवीर सिंह की आवाज में मोदी सरकार और बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरा जा रहा था. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जब इस कथित वीडियो पर रणवीर सिंह के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें, इस वीडियो में रणवीर सिंह काशी विश्वनाथ कोरिडोर यहां की खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे. वहीं, AI टूल्स की मदद से रणवीर सिंह के बोल बदल दिए गये और इसमें मोदी सरकार से मंहगाई और रोजगार पर सवाल किया गया.