हैदराबाद: बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह और साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म 'हनु-मैन' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा साथ में फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा है. इस बीच रणवीर और प्रशांत की फिल्म का टाइटल सामने आ चुका है. इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है. वहीं, रणवीर की झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं, जिसमें से एक यह फिल्म बहुत खास मानी जा रही है.
वो इसलिए क्योंकि इस फिल्म को 'हनु-मैन' के डायरेक्टर बना रहे हैं. हनु-मैन एक छोटे बजट की फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये छापे हैं. तेजा सज्जा स्टारर फिल्म हनु-मैन को सबसे ज्यादा उसके रियल लगने वाले वीएफएक्स से सराहा गया है. कम बजट में शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा अब रणवीर सिंह के साथ भी यही करिश्मा करने जा रहे हैं.
क्या होगा फिल्म नाम?
रणवीर और प्रशांत जो फिल्म करने जा रहे हैं, उस फिल्म का नाम कथिततौर पर 'राक्षस' है. हालांकि मेकर्स की ओर से इसका एलान नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल चुकी है कि प्रशांत और रणवीर की फिल्म का नाम राक्षस होगा.