मुंबई :रणबीर कपूर ने साल 2023 में अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. एनिमल रणबीर कपूर के बॉलीवुड करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म के गाने और एक-एक किरदार दर्शकों के जहन में बस चुका है. एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं, जो शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह कर चुके हैं. संदीप रेड्डी वांगा अब एनिमल के दूसरे पार्ट एनिमल पार्क पर काम कर रहे हैं और इस बीच रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से धांसू तस्वीरें सामने आई हैं.
कहां से आईं तस्वीरें
इन तस्वीरों में रणबीर कपूर का कत्ले-आम करने वाले किरदार अजीज का खुनम-खान लुक दिख रहा है. इन तस्वीरों को सेलेब्स के हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर कर अलीम हकीम ने लिखा है, फिल्म एनिमल के सेट पर रणबीर कपूर के अजीज लुक इन तस्वीरों के मैंने अपने फोन में कैप्चर किया था, जिसमें रणबीर की आंखों में इमोशंस दिख रहे हैं.
अलीम ने आगे लिखा है, यह लुक मेरे दिल के बेहद करीब रहा है, मुझे याद है जब रणबीर मेरे बगल में बैठे थे, उन्होंने अपना शॉट कंप्लीट किया और फिर मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि मैं उनके इस लुक के कुछ फोटो क्लि करूं, दर्शकों ने भी रणबीर कपूर के अजीज लुक को बहुत प्यार दिया, रणबीर के इस रोल ने भी फिल्म में अपनी अलग छाप छोड़ी है. बता दें, रणबीर कपूर का अजीज रोल बॉबी देओल के रोल अबरार का छोटे भाई का रोल है, जो फिल्म के दूसरे पार्ट में नजर आने वाला है'.
एनिमल के बारे में