दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लव एंड वॉर' के सेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, वायरल तस्वीरों से सामने आया लुक - RANBIR KAPOOR AND ALIA BHATT

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फिल्म लव एंड वार की शूटिंग शुरू कर दी है और अब सेट से उनकी तस्वीरें लीक हुई हैं.

Ranbir Kapoor
'लव एंड वॉर' (ANI/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 27, 2024, 3:07 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साथ में अपनी दूसरी फिल्म लव एंड वार की शूटिंग शुरू कर दी है. लव एंड वार को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल भी अहम रोल में नजर आएंगे. वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी और सेट से उनके लुक सामने आए हैं. रणबीर और आलिया को रेट्रो लुक में देखा जा रहा है. बता दें, रणबीर कपूर अपनी डेब्यू फिल्म सावरियां के 17 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं.

रेट्रो लुक में रणबीर-आलिया

वहीं, आलिया और रणबीर की जोड़ी को पहली बार फिल्म ब्राह्रमास्त्र में देखा गया था. वहीं, अब फिल्म के सेट से रणबीर आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीरों में रणबीर कपूर व्हाइट शर्ट पर टाई लगाए और मूछों में देख रहे हैं. वहीं, आलिया ने भी व्हाइट रंग की ड्रेस पहनी हुई है और रेट्रो टाइम हेयर स्टाइल बनाया हुआ है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वायरल तस्वीरों को देखकर लगता है कि फिल्म में 70 और 80 के दशक पर सेट लगती है. फिल्म कहानी में रणबीर और आलिया के बीच जबरदस्त लव केमेस्ट्री देखने को मिल सकती है.

विक्की कौशल भी दिखेंगे मूछ में

बता दें, फिल्म में विक्की कौशल भी मूछ लुक में नजर आएंगे, क्योंकि विक्की कौशल इन दिनों दाढ़ी नहीं सिर्फ मूझ में स्पॉट हो रहे हैं. क्योंकि विक्की आए दिन इसी लुक में दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि फिल्म एक शानदार कहानी के साथ बन रही है. बता दें, यह फिल्म पहले क्रिसमस 2025 के मौके पर रिलीज होनी थी. अब फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

17 साल बाद आमने-सामने होंगे शाहरुख और रणबीर कपूर, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 'किंग' और 'लव एंड वॉर' - King vs Love and War Big Clash

नेटफ्लिक्स पर आएगी रणबीर, आलिया और विक्की की 'लव एंड वॉर'! जानिए कितने में हुई डील - Love and War Deals with Netflix

ABOUT THE AUTHOR

...view details