दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'गेम चेंजर' के लिए 'बिग बॉस 18' में धमाल मचाएंगे राम चरण, सलमान खान संग होस्ट करेंगे शो - RAM CHARAN AT BIGG BOSS 18

साउथ स्टार राम चरण 'बिग बॉस 18' में आने के लिए तैयार हैं, जहां वह अपनी 'गेम चेंजर' को प्रमोट करेंगे.

Ram Charan-Salman Khan
राम चरण-सलमान खान (IANS/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 3, 2025, 3:12 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार राम चरण आज रात शुक्रवार का वार एपिसोड के दौरान बिग बॉस 18 के मंच पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर को प्रमोट करेंगे. एक्टर शो पर सलमान खान के साथ कंटेस्टेंट से रुबरु होंगे और अपनी फिल्म के बारे में बात करेंगे. शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में रही है. आरआरआर एक्टर के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी स्क्रीन शेयर कर रही हैं.

आरआरआर के बाद अब पहुंचे बिग बॉस 18

राम चरण ने शूटिंग के लिए 3 जनवरी को हैदराबाद से उड़ान भरी, जो बिग बॉस के सेट पर उनकी दूसरी मौजूदगी थी. वह पहले जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के साथ आरआरआर को प्रमोट करने के लिए रियलिटी शो में दिखाई दिए थे. जिसके 3 साल बाद वे अब अपनी फिल्म गेम चेंजर प्रमोट करने जा रहे हैं. राम चरण शुक्रवार का वार में सलमान संग शो को होस्ट करते नजर आएंगे.

फिल्म के ट्रेलर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

राम चरण की गेम चेंजर का ट्रेलर 2 जनवरी को रिलीज हुआ, जिसे देखते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. गेम चेंजर के ट्रेलर को फैंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर में राम चरण डबल रोल में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ वे आईएएस राम नंदन हैं वहीं एक रोल उन्होंने राम नंदन के पिता का निभाया है. कियारा आडवाणी उनकी लवर के रुप में नजर आईं. राम चरण दोनों ही रोल में धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच वे अपने राज्य के भ्रष्टाचार को भी खत्म करते नजर आ रहे हैं.

गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है फिल्म को शंकर ने निर्देशित किया है. फिल्म का बजट 200 से 400 करोड़ रुपये का है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू और शिरिष हैं. गेम चेंजर में एस. थामन का म्यूजिक है और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले फिल्म बनी है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details