हैदराबाद :ग्लोबल स्टार राम चरण का बर्थडे सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है, उन्होंने अपने बर्थडे की शुरूआत अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर के फर्स्ट सॉन्ग जारागांडी की रिलीज के साथ किया है. आरआरआर स्टार का आज 27 मार्च को बर्थडे है. एक्टर इस बार अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इसके साथ ही फैंस को उनके बर्थडे पर अच्छा खासा गिफ्ट भी मिल गया है. दरअसल राम चरण ने बर्थडे पर अपनी गेम चेंजर का फर्स्ट सॉन्ग जारागांडी रिलीज कर दिया है.
बता दें, गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें राम चरण एक आईएएस की भूमिका प्ले करेंगे और फिल्म में कियारा आडवाणी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. वहीं, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है. हो सकता है कि यह गुडन्यूज भी एक्टर के बर्थडे पर मिल जाए.