दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम चरण की नन्ही प्रिंसेस ने जब पहली बार पापा को स्क्रीन पर देखा, वीडियो में देखें 'ग्लोबल स्टार' की बेटी का रिएक्शन - RAM CHARAN DAUGHTER

राम चरण की बेटी क्लिन कारा ने पहली बार अपने पिता को स्क्रीन पर देखकर प्यारी-सी प्रतिक्रिया दी है. देखें स्टार किड की लेटेस्ट वीडियो...

Ram Charan Upasana Kamineni
बेटी के साथ राम चरण-उपासना (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 4, 2025, 3:08 PM IST

हैदराबाद: RRR टीम ने हाल ही में दर्शकों के लिए 'RRR Behind & Beyond' बड़े पर्दे पर रिलीज किया. फिल्म के बैकसाइड की सीन देख फैंस हैरान रह गए. इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. दर्शकों से प्यार मिलने के बाद अब इस पर राम चरण की बेटी क्लिन कारा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी क्लिन कारा की एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि राम चरण और उपासना अपनी बेटी को मीडिया की नजरों से दूर रखा है. लेकिन अब उपासना ने अपनी नन्ही बच्ची की एक प्यारी सी झलक दिखाई, जिसे पहली बार अपने पिता को स्क्रीन पर देखने का मौका मिला है.

शनिवार (4 जनवरी) को उपासना ने अपनी बेटी क्लिन कारा का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में ग्लोबल स्टार की बेटी को टीवी पर चल रहे 'RRR Behind & Beyond' में अपनी पिता को देखकर खुश होते हुए देखा जा सकता है. क्लिन कारा अपने नाना (पिता) को देख कर काफी खुश होती है. उपासना ने अपनी बेटी के चेहरा को दिखाया नहीं है.

वीडियो पर कैप्शन दिया गया है, जिसमें लिखा है, 'RRR मूवी हमारे लिए अनगिनत मायनों में जीवन भर का अनुभव था. पहली बार टीवी पर उसने अपने नाना को देखा'. वहीं, पोस्ट के कैप्शन में उपासना ने लिखा है, 'जब वह पहली बार स्क्रीन पर अपने नाना को देखती है. राम चरण आप पर बहुत गर्व है. अब गेम चेंजर के लिए पूरी तरह तैयार'.

राम चरण इन दिनों अपनी आगामी पॉलिटिक्स ड्रामा गेम चेंजर के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. इस फिल्म के बाद राम चरण जाह्नवी कपूर के साथ बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'आरसी 16' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details