PICS: राम चरण-उपासना कामिनेनी ने 'सिंपल स्वीट' अंदाज में मनाया बेटी कलिन कारा की पहली कृष्ण जन्माष्टमी - Krishna Janmashtami 2024 - KRISHNA JANMASHTAMI 2024
Krishna Janmashtami 2024: साउथ सुपरस्टार राम चरण के घर में इस बार सिम्पल स्वीट कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न मनाया गया है. सुपरस्टार की पत्नी उपासना कामिनेनी ने सोशल मीडिया पर जन्माष्टमी की झलक साझा की है.
हैदराबाद: 'आरआरआर' सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला अपनी बेटी क्लिन कारा कोनिडेला का पहला कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं. स्टार की वाइफ ने सोशल मीडिया पर इस खास झलक की तस्वीरें शेयर की है. इन उन्होंने राम चरण और अपनी सास सुरेखा की भी झलक दिखाई है.
बीते सोमवार 26 अगस्त को उपासना कामिनेनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृष्ण जन्माष्टमी की झलक साझा किया है. पहली तस्वीर में उपासना को अपने बेटी कारा के साथ पूजा करते हुए देखा जा सकता है. कारा ने लाइट ब्लू कलर का फ्रॉक पहना है.
राम चरण और उपासना के घर में जन्माष्टमी का जश्न (Instagram)
वहीं उपासना बेटी के साथ ट्विनिंग किया है. उन्होंने ब्लू और व्हाइट कलर का फ्लोरल सूट कैरी किया है. इस प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा है, 'अम्मा और कारा. सिम्पल स्वीट पूजा टाइम'.
राम चरण और उपासना के घर में जन्माष्टमी का जश्न (Instagram)
दूसरी तस्वीर में राम चरण को अपने परिवार के साथ शामिल होते हुए देखा जा सकता है. एक्टर अपने पेट डॉग के साथ पूजा में शामिल हुए. उपासना ने इस तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा है, 'अन्ना और राइम भी शामिल हुए'. तीसरी तस्वीर में चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा को भी पूजा में शामिल होते देखा गया है. वह क्लिन कारा के साथ प्रार्थना करती हैं.
राम चरण और उपासना के घर में जन्माष्टमी का जश्न (Instagram)
राम चरण की अपकमिंग मूवी राम चरण अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर की रिलीज के लिए तैयार हैं. एस शंकर की निर्देशित इस फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में, राम चरण एक अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जो भ्रष्टाचार से लड़ता है.