हैदराबाद : ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. ओलंपिक गेम्स 2024 इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. यहां भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक सेरेमनी में शानदार पेशकश की. वहीं, ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर के 206 देशों और एसोसिएशन के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. तकरीबन 3 लाख से ज्यादा दर्शक इस सेरेमनी को लाइव देखने जुटे थे. खास बात यह है कि ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन स्टार चिरजीवी अपनी पूरी फैमिली के साथ यहां पहुंचे थे. आरआरआर स्टार राम चरण यहां अपनी पत्नी उपासना संग ओपनिंग सेरेमनी का गवाह बने.
ओलंपिक सेरेमनी में राम चरण की फैमिली
कपल ने ओलंपिक 2024 सेरेमनी से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पेरिस की गलियों में चिरंजीवी को अपनी पत्नी सुरेखा के साथ चलते देखा जा रहा है. वहीं, राम चरण की पत्नी उपासना भी सेरेमनी के नजारा देख रही हैं. वहीं, राम चरण की भी इस सेरेमनी से शानदार तस्वीरें सामने आई हैं.
दीपिका पादुकोण ने भी किया चीयर
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टास्टोरी पर ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी एक शिप में तिरंगा फहराते दिख रहे हैं. इसमें बैड मिंटन स्टार पीवी सिंधू और सरथ कमल को ओलंपिक परेड में भारत की आन-बान-शान तिरंगे को हाथ में फहराते देख सकते हैं. दीपिका पादुकोण के पिता एक जाने मानें बैड मिंटन प्लेयर रह चुके हैं.
अजय देवगन बोले- आप हमारे देश का गर्व
वहीं, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा है, आप हमारे देश का गर्व हो, जो भी करो बेस्ट करो, हम यहां आपको दिल से चीयर करते रहेंगे, इस बार घर कई अवार्ड लाना, चीयर्स और गुडलक'.
लेडी गागा की पेशकश
ओलंपिक में आज (शनिवार) भारत का शनिवार का शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेल का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में शूटिंग से लेकर बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस सहित कई खेलों में भारत के शनिवार को मैच होंगे.
इवेंटः शूटिंग
दोपहर 12.30 बजेः 10 मीटर एयर राइफल- मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
खिलाड़ीः संदीप सिंह, अर्जुन बबूटा, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल