दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजकुमार राव को पत्नी पत्रलेखा ने विश किया बर्थडे, 'स्त्री 2' के 'बिक्की' ने बीवी को ऐसे कहा थैंक्यू - Rajkummar Rao birthday - RAJKUMMAR RAO BIRTHDAY

Rajkummar Rao Birthday : राजकुमार राव को आज उनके 40वें बर्थडे पर उनकी स्टार वाइफ पत्रलेखा ने खूबसूरत वीडियो शेयर कर बर्थडे विश किया है. वहीं, राजकुमार ने भी पत्नी को अपने ही अंदाज में शुक्रिया कहा है. देखें कपल का पोस्ट .

RAJKUMMAR RAO BIRTHDAY
राजकुमार राव (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 31, 2024, 12:13 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आज 31 अगस्त को अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. स्त्री 2 की अपार सफलता का स्वाद चख रहे राजकुमार राव के लिए उनका 40वां बर्थडे बेहद खास हो गया है. राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है, एक्टर के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है. वहीं, स्त्री 2 के बिक्की को उनके 40वें बर्थडे पर फैंस ने सुबह से ही बधाईयों की झड़ी लगाई हुई है. इस बीच सुबह-सुबह एक्टर की पत्नी पत्रलेखा ने अपने स्टार हसबैंड के लिए एक खूबसूरत विशिंग पोस्ट शेयर किया है.

राजकुमार को पत्नी ने विश किया बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने आज 31 अगस्त को पति के नाम इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस ने पति राजकुमार का बर्फ की वादियों से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्टर खुलकर अपनी जिंदगी जीते दिख रहे हैं. पति राजकुमार राव को बर्थडे विश कर लिखा है, जन्मदिन मुबारक राज, क्या शानदार साल रहा है यह आपका, पहले श्रीकांत, फिर मिस्टर एंड मिसेज माही और अब स्त्री 2, हमारी हमेशा एक अच्छा एक्टर बनने पर ही डिबेट हुई है, हर किसी को एक शानदार इंसान भी होना चाहिए, मेरा उत्तर हमेशा आप हैं, मैं पूरे विश्वास के साथ इसे कह सकती हूं, आपको लाइफ में ऐसे और कई हिट कैरेक्टर्स करने को मिले, कई हिट दें, आपको पैशन और कला आपको इसका हक देती है, लव यू'.

राजकुमार का रिप्लाई

राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के विशिंग पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें थैंक्स कहा है. राजकुमार ने लिखा है, आपका बहुत धन्यवाद माई लव, मेरे हौंसलों की उड़ान की आप ही हवाएं हैं. मेरी मजबूती मेरा सबकुछ, और हां फिल्म आईसी814 में आपका का शानदार है, अभी तो बहुत कुछ करना है'. वहीं, पत्रलेखा और राजकुमार के फैंस उनके पोस्ट को लाइक कर दिन को इन्जॉय करने के लिए बधाई भेज रहे हैं.

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें, पत्रलेखा और राजकुमार राव ने फिल्म सिटीलाइट्स (2014) में साथ में काम किया था. कपल ने लंबी डेट करने के बाद साल 2021 में शादी रचाई थी. बता दें, आज 31 अगस्त को अपने 40वें बर्थडे पर राजकुमार राव अपनी नई फिल्म को तोहफा देने जा रहे हैं. बीती 30 अगस्त को एक्टर सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म से एक एक्शनफुल धांसू पोस्टर शेयर किया था.

ये भी पढे़ं :

संघर्ष के दिनों में 'भिखारी' की तरह एक-एक दिन गुजार रहे थे राजकुमार राव, आज है 'स्त्री 2' एक्टर की इतनी नेटवर्थ - Rajkummar Rao Birthday

राजकुमार राव की नई फिल्म का टाइटल है 'मालिक', शुरू हुई शूटिंग, एक्टर के बर्थडे पर धांसू फर्स्ट लुक आउट - Rajkummar Rao Birthday


ABOUT THE AUTHOR

...view details