मुंबई:साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी स्त्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और तब से ही इसके सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार पूरा हुआ और मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है. लेकिन किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि थिएटर में, जी हां मेकर्स ने एक नया ट्विस्ट देते हुए फिल्म मुंज्या के बीच में ही स्त्री 2 का टीजर रिलीज कर दिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
पहले से ज्यादा डराएगी स्त्री 2
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' का टीजर 'मुंज्या' के साथ सीधे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जो एक डरावने और मजेदार सीक्वल का दावा करता है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की वेदा के साथ टक्कर मिलेगी. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अन्य शामिल हैं.
राजुकमार-श्रद्धा फिर से एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार