दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजकुमार राव की 'SRI: द इंस्पायरिंग जर्नी ऑफ श्रीकांत बोला' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Rajkumar Rao 'SRI' Release: राजकुमार राव की 'SRI: द इंस्पायरिंग जर्नी ऑफ श्रीकांत बोला' की रिलीज डेट का एलान हो गया है. यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 7:43 PM IST

मुंबई: राजकुमार राव की अपनी आगामी फिल्म 'SRI: द इंस्पायरिंग जर्नी ऑफ श्रीकांत बोला' की रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के डेट का एलान किया है. टी-सीरीज फिल्म्स और चॉक एन चीज फिल्म्स आपको तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मेकर्स ने 14 फरवरी को सोशल मीडिया पर राजकुमार राव के पोस्टर के साथ 'SRI: द इंस्पायरिंग जर्नी ऑफ श्रीकांत बोला' की घोषणा की है. उन्होंने कैप्शन में तारीख के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, 'श्रीकांत बोला SRI की उल्लेखनीय यात्रा 17 मई 2024 को शुरू होगी.'

जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित द्वारा लिखी गई है. प्रथम मेहता की चित्रित श्री एक बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने ड्रीम के आगे नहीं आने दिया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की.

फिल्म में राजकुमार राव के साथ ज्योतिका और शरद केलकर भी नजर आएंगे. श्रीकांत को अपने जन्म से लेकर 10वीं कक्षा के बाद साइं, स्ट्रीम चुनने के लिए कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने ना केवल 10वीं क परीक्षा पास की बल्कि 12वीं भी अच्छे अंकों से पास किया. आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जाते हैं, जहां वे इस संस्थान में पढ़ने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बनते हैं. राजकुमार की यह फिल्म पहले पिछले साल 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन किसी वजह से इसकी तारीख पोस्टपोन कर दिया. यह फिल्म अब 17 मई 2024 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details