हैदराबाद :सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं. रनजीकांत को इस मौकै पर उनके फैंस और सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन समेत कई स्टार्स ने थलाइवा को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, रजनीकांत आज अपने बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'कूली' पर बड़ा अपडेट देंगे. इससे पहले जानेंगे कि किन 5 फिल्मों में रनजीकांत ने पुलिसवालें का किरदार दर्शकों के बीच वाहवाही लूटी.
वेट्टैयन
रजनीकांत की मौजूदा साल में रिलीज हुई फिल्म वेट्टैयन में रजनीकांत को एक पुलिसवाले के रोल में देखा गया था. वेट्टैयन बीती 10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म खास नहीं चली लेकिन थलाइवा के फैंस को खूब पसंद आई थी. वहीं, इस फिल्म से रनजीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद पर्दे पर साथ में नजर आए थे.
दरबार
साल 2020 में रिलीज हुए रजनीकांत ने आदित्य अरुणासलम नामक एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. आमिर खान की फिल्म गजनी के डायरेक्टर ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में रजनीकांत ने क्राइम को इलाके से खत्म करने की कसम खाई थी. सैकनिल्क के अनुसार, 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म दरबार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 149.60 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 247.80 करोड़ रुपये कमाए थे.
'मुंदुरू मुगम'