दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत की 5 टॉप कॉप एक्शन फिल्में, आखिरी वाली से 'थलाइवा' ने किया सबसे बड़ा धमाका

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने वैसे कई फिल्मों में कॉप रोल किए हैं. हम लाए रजनीकांत की टॉप 5 कॉप रोल फिल्में.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

हैदराबाद :सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं. रनजीकांत को इस मौकै पर उनके फैंस और सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, साउथ सुपरस्टार कमल हासन समेत कई स्टार्स ने थलाइवा को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, रजनीकांत आज अपने बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'कूली' पर बड़ा अपडेट देंगे. इससे पहले जानेंगे कि किन 5 फिल्मों में रनजीकांत ने पुलिसवालें का किरदार दर्शकों के बीच वाहवाही लूटी.

वेट्टैयन

रजनीकांत की मौजूदा साल में रिलीज हुई फिल्म वेट्टैयन में रजनीकांत को एक पुलिसवाले के रोल में देखा गया था. वेट्टैयन बीती 10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म खास नहीं चली लेकिन थलाइवा के फैंस को खूब पसंद आई थी. वहीं, इस फिल्म से रनजीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद पर्दे पर साथ में नजर आए थे.

दरबार

साल 2020 में रिलीज हुए रजनीकांत ने आदित्य अरुणासलम नामक एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. आमिर खान की फिल्म गजनी के डायरेक्टर ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में रजनीकांत ने क्राइम को इलाके से खत्म करने की कसम खाई थी. सैकनिल्क के अनुसार, 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म दरबार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 149.60 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 247.80 करोड़ रुपये कमाए थे.

'मुंदुरू मुगम'

रजनीकांत को साल 1982 में एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म 'मुंदुरू मुगम' में तीन रोल में देखा गया था, जिसमें से एक पुलिसवाला भी किरदार था. फिल्म को ए. जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में रजनीकांत के रोल का नाम एलेक्स पांडियन था, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. फिल्म में रजनीकांत के सिग्नेचर स्टाइल ने मजा बांध दिया था.

फूल बने अंगारे

आखिर में हिंदी सिनेमा में रजनीकांत ने रेखा, प्रेम चोपड़ा, चरण राज, दलीप ताहिल स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म फूल बने अंगारे (1991) में पुलिस का किरदार निभाया था. फिल्म फूल बने अंगारे हिंदी सिनेमा की पॉपुलर फिल्मों में से एक है. फिल्म का बजट 6 करोड़ रुपये था और इसने 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म को केसी बोकाडिया ने डायरेक्ट किया था.

जेलर

रजनीकांत ने बतौर कॉप रोल में सबसे बड़ी हिट फिल्म जेलर दी है, जो कि साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में रजनीकांत ने एक जेलर का रोल प्ले किया था, जो फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने खूब सराहा था.

ये भी पढे़ं :

Rajinikanth 74th Birthday: 'थलाइवा' के टॉप सिग्नेचर स्टाइल, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, देखें 'जेलर' का भौकाली अंदाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details