दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: PM मोदी को न्यौता देने पहुंचा पूरा कपूर खानदान, आलिया-रणबीर, सैफ-करीना समेत ये सेलेब्स हुए स्पॉट - RAJ KAPOOR 100TH BIRTH ANNIVERSARY

लीजेंडरी एक्टर राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए आलिया-रणबीर समेत कपूर परिवार पीएम को इनविटेशन देने पहुंचा है.

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary Celebration
राज कपूर 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 10, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 3:32 PM IST

मुंबई:भारतीय सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है जिसे धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. इसके लिए हाल ही में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, करीना कपूर-सैफ अली खान, नीतू कपूर-करिश्मा कपूर को दिल्ली जाते हुए स्पॉट किया गया जहां वे पीएम मोदी को सेलिब्रेशन के लिए आमंत्रण देने गए. उनकी दिल्ली के लिए डिपार्चर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें आलिया हमेशा की तरह साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं रणबीर ने ब्लैक सूट पहना है जिसमें वे काफी डैशिंग लग रहे हैं. वहीं नीतू और करिश्मा ने ऑफ व्हाईट ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है. करीना रेड सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं सैफ ने व्हाइट कोट सूट पहना है.

धूमधाम से सेलिब्रेट होगी राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी

कपूर खानदान लीजेंडरी राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी धूमधाम से मनाने जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी भी इस सेलिब्रेशन में आमंत्रित हैं. 13-15 दिसंबर को होने वाले इस सेलिब्रेशन में कई मशहूर हस्तियों के आने की उम्मीद है. करीना कपूर ने कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'उनकी विरासत जीवित है, मुझे अपने दादा, भारत के लीजेंडरी शोमैन, राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने पर बहुत गर्व है. 13-15 दिसंबर, 2024 तक 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली उनकी महान फिल्मों की पुरानी यादों वाली यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें'.

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के लिए पीएम को इनवाइट करने पहुंची कपूर फैमिली (PTI/ ETV Bharat)

भारतीय सिनेमा का पहले 'शो मैन'

मेरा नाम जोकर, हिना, सपनों का सौदागर, संगम, बॉबी जैसी बेहतरीन फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले राज कपूर भारतीय सिनेमा के पहले शोमैन थे. उन्हें भारतीय सिनेमा का चार्ली चैपलीन भी कहा जाता है क्योंकि वे चार्ली चैपलीन से प्रेरित थे और उन्होंने कई फिल्मों में उनके जैसा रोल प्ले भी किया था. आवारा में उनकी परफॉर्मेंस को टॉप टेन ग्रेटेस्ट परफॉर्मेंसेस ऑफ ऑल टाइम इन वर्ल्ड सिनेमा में रैंक किया गया था. वहीं भारत सरकार ने उन्हें 1971 में पद्म भूषण से सम्मानित किया. वहीं सिनेमा में भारत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी उन्हें 1988 में सम्मानित किया गया.

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर हुए स्पॉट (ANI)
करीना कपूर-सैफ अली खान भी पहुंचे पीएम से मिलने (ANI)

देशभर में राज कपूर की फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग

महान एक्टर-फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती पर, आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी-नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने भारतीय सिनेमा के 'द ग्रेटेस्ट शोमैन' की 10 फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है. जिसका टाइटल है 'राज कपूर 100 - लीजेंडरी शोमैन की शताब्दी का जश्न'. यह 13 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2024 तक भारत के 40 शहरों और 135 स्थानों पर पीवीआर-इनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में होगा. इन सिनेमाघरों में मूवी की टिकट्स की कीमत सिर्फ 100 रुपये होगी.

पीएम मोदी को इनवाइट करने पहुंची नीतू कपूर-करिश्मा कपूर (ANI)

राज कपूर ने 1971 में पद्म भूषण, 1988 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई फिल्मफेयर पुरस्कार जीते. उनकी फिल्मों आवारा और बूट पॉलिश ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में कम्पीट किया और फिल्म जागते रहो ने कार्लोवी वेरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में क्रिस्टल ग्लोब जीता. राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को हुआ था. 2 जून 1988 में 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 10, 2024, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details