हैदराबाद: म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन की आज (4 जनवरी) पुण्यतिथि है. उन्होंने 1994 में आज के दिन दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. म्यूजिक डायरेक्टर ने 1980 में मशहूर सिंगर आशा भोसले से शादी रचाई थी. आज उनकी पुण्यतिथि पर, हम आपको म्यूजिक डायरेक्टर की एक ऐसी बात बताएंगे, जिसे आप शायद ही जानते होंगे. चलिए आपको बताते है आरडी बर्मन और आशा भोसले की एक दिलचस्प कहानी...
आरडी बर्मन और आशा भोसले की कई दिलचस्प कहानियां है. आरडी बर्मन के निधन के बाद, ऐसी खबरें वायरल हुईं कि म्यूजिक डायेरक्टर ने अपनी सिंगर वाइफ के लिए अपने बैंक लॉकर में मात्र 5 रुपये छोड़ गए थे. इस खबर ने काफी लोगों का ध्यान खींचा था. हालांकि एक इंटरव्यू के जरिए आशा भोसले ने इन वायरल खबरों को खारिज किया था. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि यह सिर्फ एक मजाक है. बर्मन और आशा भोसले ने 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि शादी के कुछ सालों के बाद वह एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
आशा भोसले ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी और आरडी बर्मन की पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की थी. उन दिनों को याद करते हुए सिंगर ने कहा, एक लड़का मेरे पास आया और मुझसे ऑटोग्राफ मांगा. उस लड़के ने कहा कि उसने रेडियो पर मेरा मराठी नाट्य संगीत सुना है. उस लड़के ने कहा कि वह कोलकाता में पढ़ाई करता था, जिसे उसने छोड़ दिया. मैंने उससे कहा कि तुम्हें अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेना चाहिए था. रिकॉर्डिंग के बाकी समय तक वह मुझसे नाराज रहा'.