नई दिल्ली : फुकरे स्टार पुलकित सम्राट बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. पुलकित अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और 'पागलपंती' एक्ट्रेस कृति खरबंदा से गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत (मानेसर) में शादी रचाने जा रहे हैं. पुलकित-कृति की शादी आगामी 15 मार्च को है. आज 13 मार्च को पुलकित-कृति की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू होने जा रही है. ऐसे कृति खरबंदा के होने वाले दूल्हे राजा अपने घर दिल्ली से वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलकित ने पीले रंग का कुर्ता और व्हाइट रंग पायजामा पहना है, जिससे पता चलता है कि आज पुलकित-कृति की हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम है.
हल्दी कॉस्ट्यूम में वेडिंग वेन्यू रवाना हुए एक्टर
पुलकित को दिल्ली स्थित उनके घर से पीले कुर्ते और व्हाइट पायजामा में निकलते देखा गया है. घर से निकलते ही एक्टर अपनी व्हाइट रंग की कार में बैठ गए और कैमरे के सामने हल्की की मुस्कान दे चले गए. पुलकित ने आंखों पर काला चश्मा भी चढ़ाया हुआ है.