मुंबई: प्रियंका चोपड़ा पिछले माह अपने पति-सिंगर निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ भारत में थीं. उन्होंने प्रोफेशन के साथ-साथ परिवार के साथ भी अच्छा समय बिताया. इस बीच वह अपनी फैमिली के साथ रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या भी गई. इतना ही नहीं, उन्होंने पूरे परिवार के साथ होली का भी आनंद लिया. इसके अलावा अपने भाई के रोका सेरेमनी में भी शामिल हुई. शानदार वेकेशन के बाद वह 31 मार्च को लॉस एंजेलिस लौट गई. सुसराल पहुंचते ही वह अपने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर बुधवार आधी रात को एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने अगले हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' की स्क्रिप्ट की झलक दिखाई है. इसे साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'और हम वापस आ गए'. पेज पर फिल्म का टाइटल लिखा हुआ है. साथ ही यह भी लिखा है कि इसकी स्क्रिप्ट हैरिसन क्वेरी ने तैयार की है. इस पर प्रियंका चोपड़ा जोनस का नाम वॉटरमार्क भी अंकित है.