मुंबई :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस में टॉप पर हैं. प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजिलेस में रहती हैं और आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल काम की डिटेल अपने फैंस को देती रहती हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा अपना मदरहुड पीरियड भी इन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका अपनी फैमिली ट्रिप की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग भी बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर कर फैंस का प्यार लूटती हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा अपने स्टार हसबैंड निक जोसन संग अपनी फुल ऑफ लव केमिस्ट्री वाली तस्वीरें भी शेयर करती हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक जिमनेस्टिक तस्वीर शेयर की है.
प्रियंका ने फिर बनाया फिगर
प्रियंका चोपड़ा ने एक मिरर सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह ग्रे रंग के जिमवियर में दिख रही है. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को मिड-वीक मोटिवेशन दिया है. इस सेल्फी में देसी गर्ल का टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, काम पर जाने के लिए आखिर एनर्जी मिली. तस्वीर में देख सकते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपने फिगर को फिट एंड फाइन कर लिया है. इस बाथरूम मिरर सेल्फी में एक्ट्रेस की यू नेकलाइन, शोल्डर स्ट्रैप्स, हाई राइज वेस्ट फ्लॉन्ट हो रही हैं.