हैदराबाद: मैन ऑफ मल्टी टैलेंडेट प्रीतीश नंदी इस दुनिया में अब नहीं रहे. 8 जनवरी को प्रीतीश का निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर पाकर जहां पूरी बी-टाउन शोक में डूबा हुआ है, वहीं बधाई हो एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने प्रीतीश के निधन से दुखी नहीं है. उन्होंने फिल्ममेकर के निधन पर कोई शोक नहीं जताया है. आखिर ऐसी क्या वजह है कि एक्ट्रेस उनके निधन पर शोक जताने से इनकार कर दिया है? आइए जानते हैं...
फिल्ममेकर, लेखक, कवि रहे प्रीतीश नंदी के निधन की पुष्टि बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने की. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत की तस्वीर साझा करते हुए शोक जताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ और सदमा लगा. अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक साहसी और अद्वितीय संपादक/पत्रकार'.
उन्होंने आगे लिखा, 'मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वे मेरे लिए एक सहारा और ताकत थे. हमारी कई चीजें एक जैसी थीं. वे उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं. मैंने उनसे बहुत सी चीजें सीखीं. मैं कभी नहीं भूल सकता जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और उससे भी जरूरी द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर रखकर मुझे हैरान कर दिया था. वे यारों के यार की सच्ची परिभाषा थे. मैं हमारे साथ बिताए समय को याद करूंगा मेरे दोस्त'.
करीना कपूर
वहीं, फिल्म चमेली में प्रीतीश के लिए काम करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. बेबो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चमेली के सेट से प्रीतीश के साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और उसे लाल दिल और फोल्डेड हैंड इमोजी के साथ जोड़ते हुए उनके निधन पर शोक जताया है.
संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी फिल्म प्रोड्यूसर प्रीतीश के निधन पर दुख जताया है. मुन्ना भाई ने एक्स पर प्रीतीश की तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा है, 'एक सच्चे क्रिएटिव जीनियस और दयालु आत्मा. आप याद आएंगे सर'.