दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रीतीश नंदी के निधन से बॉलीवुड पर टूटा दुखों का पहाड़, नीना गुप्ता बोलीं- No RIP, आखिर क्यों फिल्ममेकर से खफा है ये एक्ट्रेस? - NEENA GUPTA ON PRITISH NANDY

प्रीतीश नंदी के निधन पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने शोक जताने से इनकार किया है. आइए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया..

Pritish Nandy-neena gupta
प्रीतीश नंदी-नीना गुप्ता (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 22 hours ago

हैदराबाद: मैन ऑफ मल्टी टैलेंडेट प्रीतीश नंदी इस दुनिया में अब नहीं रहे. 8 जनवरी को प्रीतीश का निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर पाकर जहां पूरी बी-टाउन शोक में डूबा हुआ है, वहीं बधाई हो एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने प्रीतीश के निधन से दुखी नहीं है. उन्होंने फिल्ममेकर के निधन पर कोई शोक नहीं जताया है. आखिर ऐसी क्या वजह है कि एक्ट्रेस उनके निधन पर शोक जताने से इनकार कर दिया है? आइए जानते हैं...

फिल्ममेकर, लेखक, कवि रहे प्रीतीश नंदी के निधन की पुष्टि बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने की. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत की तस्वीर साझा करते हुए शोक जताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ और सदमा लगा. अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक साहसी और अद्वितीय संपादक/पत्रकार'.

उन्होंने आगे लिखा, 'मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वे मेरे लिए एक सहारा और ताकत थे. हमारी कई चीजें एक जैसी थीं. वे उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं. मैंने उनसे बहुत सी चीजें सीखीं. मैं कभी नहीं भूल सकता जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और उससे भी जरूरी द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर रखकर मुझे हैरान कर दिया था. वे यारों के यार की सच्ची परिभाषा थे. मैं हमारे साथ बिताए समय को याद करूंगा मेरे दोस्त'.

करीना कपूर
वहीं, फिल्म चमेली में प्रीतीश के लिए काम करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. बेबो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चमेली के सेट से प्रीतीश के साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और उसे लाल दिल और फोल्डेड हैंड इमोजी के साथ जोड़ते हुए उनके निधन पर शोक जताया है.

करीना कपूर का पोस्ट (ANI)

संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी फिल्म प्रोड्यूसर प्रीतीश के निधन पर दुख जताया है. मुन्ना भाई ने एक्स पर प्रीतीश की तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा है, 'एक सच्चे क्रिएटिव जीनियस और दयालु आत्मा. आप याद आएंगे सर'.

अनिल कपूर
वहीं, अनिल कपूर ने शोक जताते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, 'मेरे प्यारे दोस्त प्रीतीश नंदी के निधन से मैं हैरान और दुखी हूं. एक निडर संपादक, एक साहसी आत्मा और अपने वचन के पक्के व्यक्ति, उन्होंने दूसरों की तरह ईमानदारी का परिचय दिया'.

नीना गुप्ता के हैरान कर देने वाले कमेंट
इस बीच बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता के कुछ कमेंट वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस के इस कमेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया है. नीना गुप्ता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में प्रीतीश नंदी के निधन पर शोक जताने से इनकार कर दिया है. वहीं, एक्ट्रेस की नाराजगी की वजह से लोग स्तब्ध हैं. नीना ने अपने कमेंट में लिखा है, 'क्या तुम नहीं जानते, उसने मेरे साथ क्या किया, और मैंने उसे खुलेआम बास्टर्ड कहा. उसने मेरे बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया और उसे पब्लिश कर दिया. तो कोई RIP नहीं, तुम समझ रहे हो, और मेरे पास इसका सबूत है'.

इससे पहले नीना गुप्ता ने ट्विटर पर लोगों से प्रीतीश नंदी को बर्थडे विश न देने के लिए कहा था. नीना ने कहा था कि प्रीतीश नंदी ने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है. एक मीडिया इंटरव्यू में नीना ने यह भी दावा किया था कि एक प्रीतीश ने उनके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया था ताकि उसके पिता की पहचान का पता लगाया जा सके.

आखिर प्रीतीश से क्यों नफरत करती हैं नीना गुप्ता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीना गुप्ता बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थी. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा है. इस दौरान प्रीतीश ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट छपवाया. उस सर्टिफिकेट के जरिए से यह पता चला कि मसाबा के पिता कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स हैं. यही वजह है कि नीना आज भी प्रीतीश से नफरत करती हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details