दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रीति जिंटा ने 'दिल से' की थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर खोला यादों का पिटारा, शाहरुख और मणिरत्नम के लिए लिखी खास बात - प्रीति जिंटा दिल से

Preity Zinta recalls memory of Dil Se: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपनी 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल से' की एक तस्वीर शेयर की. साथ ही उससे रिलेटेड एक दिलचस्प स्टोरी भी सुनाई.

Preity Zinta
प्रीति जिंटा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 10:47 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए और आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में राज करती हैं. उनकी एक फिल्म 'दिल से' भी जो 1998 में रिलीज हुई जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के साथ काम किया था. हाल ही में उन्होंने फिल्म का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. साथ ही शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ काम करने को लेकर भी अपना रिएक्शन किया.

प्रीति ने बताई फोटो को लेकर दिलचस्प स्टोरी

प्रीति ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'ये तस्वीर दिल से के सेट पर पहले दिन ली गई थी. मैं मणिरत्नम सर और शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थी. जब मणि सर ने मुझे देखा तो वे मुस्कुराए और पोलाइटली उन्होंने मुझे अपना चेहरा धोने के लिए कहा…तब मैंने कहा- लेकिन सर... मेरा मेकअप उतर जाएगा, मैंने मुस्कुराते हुए कहा.... मैं बिल्कुल यही चाहता हूं... प्लीज मेरी बात मानों और अपना चेहरा धोकर आओ... वह वापस मुस्कुराए. मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं... तब मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था. इसके साथ ही संतोष सिवन (हमारे फोटोग्राफी निदेशक) को धन्यवाद, मैंने फ्रेश धोए हुए चेहरे के साथ फिल्म बनाई और मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे दिल से शूट किया.

'लाहौर 1947' से कर रहीं कमबैक

प्रीति काफी लंबे टाइम के बाद फिल्मों में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. वे सनी देओल स्टारर और आमिर खान प्रोडक्शन तले बनने वाली फिल्म लाहौर 1947 में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है वहीं इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details