दीपिका-रणवीर से आलिया-करीना तक, इन दिग्गज सितारों ने जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा को दी बधाई - Neeraj Chopra - NEERAJ CHOPRA
Celebs congratulated Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा ने देश को सिल्वर मेडल दिया है. इस बड़ी उपलब्धि पर फिल्मी सितारों ने जैवलिन थ्रोअर स्टार को बधाइयां शुभकामनाएं दी हैं.
हैदराबाद: भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में भले गोल्ड से चूक गए, मगर उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इस बड़ी जीत पर पूरा देश जैवलिन थ्रो स्टार को बधाई दे रहा है. वहीं, जीत की खुशी फिल्मी गलियारे में भी देखने को मिली है.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावरपैक कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओलंपिक से नीरज चोपड़ा की तस्वीर शेयर की है. रणवीर ने नीरज का फोटो शेयर करते हुए बैकग्राउंड में अपनी फिल्म '83' का जोशीला गाना 'सख्त जान' जोड़ा है.
दीपिका पादुकोण ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई (Instagram)
रणवीर सिंह ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई (Instagram)
आलिया भट्ट-करीना कपूर नीरज चोपड़ा को बधाई देने वाले लिस्ट में बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है. शुक्रवार को आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नीरज चोपड़ा को फोटो शेयर किया है और कैप्शन में 'बधाई हो चैंपियन' लिखा है. वहीं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने भी जैवलिन स्टार को बधाई दी है.
आलिया भट्ट ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई (Instagram)
सेलेब्स ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई (Instagram)
स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर पेरिस ओलंपिक 2024 में पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए टाइम टू टाइम पोस्ट शेयर करती रह रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और नीरज चोपड़ा को जैवलिन में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने स्टोरी पर नीरज का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमारे अपने हीरो और बेहद सभ्य इंसान नीरज चोपड़ा को बहुत बहुत बधाई.'
सेलेब्स ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई (Instagram)
सेलेब्स ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई (Instagram)
सोनू सूद गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जैवलिन को बधाई देते हुए लिखा है, 'बहुत बढ़िया, नीरज चोपड़ा. ओलंपिक में रजत पदक आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है. आपने साबित कर दिया है कि असली हीरो वे हैं जो चुनौतियों का सामना करते हैं और शीर्ष पर पहुंचते हैं. भारत आज आपकी सफलता का जश्न मना रहा है.'
अनिल कपूर ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई (Instagram)
जैकी श्रॉफ ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई (Instagram)
अन्य सेलेब्स ने नीरज को दी बधाई सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनिल शेट्टी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, सामंथा रुथ प्रभु, सोनाली ब्रेंद्रे, ट्विंकल खन्ना समेत कई सितारों ने जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
नीरज चोपड़ा का मैच पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पोडियम पर एक ऐसा प्रदर्शन किया जो हमेशा याद रहेगा. नीरज ने मेंस जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल करके लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बनकर इतिहास रच दिया है. हालांकि, यह रात पाकिस्तान के अरशद के नाम रही, जिन्होंने 92.97 मीटर की दूरी पर जैवलिन फेंककर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, नीरज ने 89.45 मीटर की दूरी पर जैवलिन फेंक कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बता दें कि अरशद ने ओलंपिक में अपने देश के लिए पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल हासिल किया है.