मुंबई : वर्ल्ड चैंपियन रह चुके भाला फैंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार सिल्वर जीता है. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक के इतिहास का सबसे दूरी (92.97 मीटर) भाला फेंककर इतिहास रच दिया है और पाकिस्तान की झोली में पहला गोल्ड डाला है. इधर, नीरज चोपड़ा ने पिछले ओलंपिक में अरशद को हराकर गोल्ड जीता था. वहीं, इस बार नीरज के खाते में सिल्वर मेडल आया और इससे पूरे देश में मेडल आने की खुशी है. वहीं, पूरा देश नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहा है. इसमें बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल हैं.
आर माधवन
इंडियन सिनेमा के शानदार एक्टर आ माधवन ने नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर बधाई देते हुए लिखा है, क्या शानदार मैच रहा, ओलंपिक रिकॉर्ड के लिए अरशद नदीम को बधाई, नीरज चोपड़ा आपने सिल्वर जीता आपको ज्यादा बधाई.
विक्की कौशल
हुस्न तेरा तौबा-तौबा से देशभर में चर्चित हो रहे बैड न्यूज एक्टर विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नीरज की तस्वीर शेयर कर लिखा है, इस सीजन की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस, आपने हमेशा हमें प्राउड फील कराया है.
मलाइका अरोड़ा
फैशन और फिटनेस दीवा मलाइका अरोड़ा ने नीरज चोपड़ा के लिए लिखा है, मेरे भारत के लिए कितना गर्व भरा पल है, लाइव देखने की साक्षी बनी,
रकुल प्रीत सिंह