दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के सर्वोच्च अवार्ड Palme d'Or की सामने आई झलक, जानें इसके बारे में सबकुछ - Palme d Or - PALME D OR

Cannes Film Festival Highest Award Palme d'Or : कान्स फिल्म फेस्टिवल के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड और प्राइज Palme d Or से पर्दा हट चुका है. यहां जानें इसके बारे में सबकुछ और कौन-कौन हैं इसका दावेदार.

77th Cannes Film Festival
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Image- AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 4:28 PM IST

हैदराबाद : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शाम सज चुकी है. खूबसूरत बीच से सटे शहर कान्स सिटी फ्रेंच रिवेरा पर स्थित है. आज 14 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज होने जा रहा है. वहीं, कान्स में सितारों का भी मेला लगने जा रहा है. इधर, कान्स फिल्म फेस्टिवल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी पाल्मे डी'ओर (Palme d Or) की झलक सामने आ चुकी है. कान्स के ऑफिशियल पेज पर दुनियाभर के दर्शकों को इसकी खूबसूरत झलक पेश की गई है. आइए जानते हैं इस कान्स के इस सबसे बडे़ अवार्ड के बारे में.

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Image- AP)

पाल्मे डी' ओर के बारे में

गोल्ड से बना 'पाल्मे डी' ओर' अवार्ड कान्स फिल्म में दिया जाने वाला सर्वोच्च अवार्ड है. साल 1955 में पहली बार इसे पेश किया गया है. इससे पहले साल 1939 से 1954 तक कान्स का हाईएस्ट अवार्ड 'ग्रांड पिक्स डु फेस्टिवल इंटरनेशनल डू फिल्म' था. 'पाल्मे डी' ओर' 118 ग्राम के 18 कैरेट येलो गोल्ड से बनी है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Image- AP)

किसे मिला था पहला पाल्मे डी' ओर अवार्ड ?

पहला पाल्मे डी' ओर अवार्ड 1955 में डेलबर्ट मान को उनकी फिल्म मार्टी के लिए मिला था. साल 2023 में जस्टिन ट्रेट की ऑस्कर विनिंग फिल्म एनाटॉमी ऑफ ए फाल को मिला था.

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Image- AP)

पाल्मे डी'ओर की रेस में नॉमिनेशन

1. द श्राउड्स ( डेविड क्रोनबर्ग)

2. द गर्ल विद द निडिल (मेगनस वोन होर्न)

3. एमिला पेरेज ( जैक्वस ऑडियार्ड)

4. मोटेल डेस्टिनो ( करीम एनोज)

5. लिमोनोवो : द बाल्ड ( किरिल्ल सेरेब्रेनीकोव)

5. पार्थेनोप ( पाओलो सोरेटिनो)

6. थ्री किलोमीटर टू द एंड ऑफ द वर्ल्ड ( इमैनुअल पर्वू)

7. द सीड ऑफ सेक्रेड फिग (मोहम्मद रुसौल्फ)

8. ग्रैंड टू (मिक्वेल गोमेस)

9. द अप्रेंटिस ( अली अब्बासी)

10. काइंड्स ऑफ काइंडनेस ( योर्गोस लेंथीमोस)

11. वाइल्ड डायमंड (अगादे रीडिंगर)

12. मेगलोपोलिस ( फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला)

13. ओह, कनाडा ( पॉल श्रेडर)

14. कॉट बाय द टाइड ( जिया झान्गके)

15. ऑल वी इमेजिन एज लाइट ( पायल कपाड़िया) इंडियन

16. बर्ड ( एंड्रूय अर्नोल्ड)

17. द सबस्टेंस ( कोरले फारगेट)

18. मार्सेलो मियो ( क्रिस्टोफे ओने)

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 आज 14 मई से शुरू होकर 25 मई तक यानि 12 दिनों तक चलेगा.

ये भी पढे़ं :

ABOUT THE AUTHOR

...view details