हैदराबाद : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शाम सज चुकी है. खूबसूरत बीच से सटे शहर कान्स सिटी फ्रेंच रिवेरा पर स्थित है. आज 14 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज होने जा रहा है. वहीं, कान्स में सितारों का भी मेला लगने जा रहा है. इधर, कान्स फिल्म फेस्टिवल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी पाल्मे डी'ओर (Palme d Or) की झलक सामने आ चुकी है. कान्स के ऑफिशियल पेज पर दुनियाभर के दर्शकों को इसकी खूबसूरत झलक पेश की गई है. आइए जानते हैं इस कान्स के इस सबसे बडे़ अवार्ड के बारे में.
पाल्मे डी' ओर के बारे में
गोल्ड से बना 'पाल्मे डी' ओर' अवार्ड कान्स फिल्म में दिया जाने वाला सर्वोच्च अवार्ड है. साल 1955 में पहली बार इसे पेश किया गया है. इससे पहले साल 1939 से 1954 तक कान्स का हाईएस्ट अवार्ड 'ग्रांड पिक्स डु फेस्टिवल इंटरनेशनल डू फिल्म' था. 'पाल्मे डी' ओर' 118 ग्राम के 18 कैरेट येलो गोल्ड से बनी है.
किसे मिला था पहला पाल्मे डी' ओर अवार्ड ?
पहला पाल्मे डी' ओर अवार्ड 1955 में डेलबर्ट मान को उनकी फिल्म मार्टी के लिए मिला था. साल 2023 में जस्टिन ट्रेट की ऑस्कर विनिंग फिल्म एनाटॉमी ऑफ ए फाल को मिला था.
पाल्मे डी'ओर की रेस में नॉमिनेशन
1. द श्राउड्स ( डेविड क्रोनबर्ग)
2. द गर्ल विद द निडिल (मेगनस वोन होर्न)
3. एमिला पेरेज ( जैक्वस ऑडियार्ड)
4. मोटेल डेस्टिनो ( करीम एनोज)
5. लिमोनोवो : द बाल्ड ( किरिल्ल सेरेब्रेनीकोव)
5. पार्थेनोप ( पाओलो सोरेटिनो)
6. थ्री किलोमीटर टू द एंड ऑफ द वर्ल्ड ( इमैनुअल पर्वू)