लॉस एंजिलेस :हॉलीवुड से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. ऑस्कर अवार्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' के प्रोड्यूसर ब्रेडली थॉमस की पत्नी इसाबेल थोमस ने एक होटल की छत से कूदकर आत्म हत्या कर ली है. यह मामला बीती 29 जनवरी की रात का है. प्रोड्यूसर की पत्नी लॉस एंजिलेस के होटल में मृत पाई गई हैं. शुरुआती जांच में प्रोड्यूसर की पत्नी की मौत की वजह सुसाइड ही बताई जा रही है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. गौरतलब है कि होटल की छत से कूदने के बाद वह मल्टीपल ट्रामा इंजरी से जूझ रही थीं.
कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर की 39 वर्षीय पत्नी इसाबेल थोमस ने लॉस एंजिलेस स्थित होटल की बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी. प्रोड्यूसर की पत्नी की मौत की असल वजह अभी सामने नहीं आई है. स्थानीय पुलिस ने फिलहाल सुसाइड का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है. बता दें, ब्रेडली और इसाबेल की शादी साल 2018 में हुई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे भी हैं. वहीं, ब्रेडली और इसाबेल को कई हॉलीवुड इवेंट में साथ में आते हुए देखा गया है.