लॉस एंजेलिस:96वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का आज 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को आयोजन हुआ, जिसमें 23 कैटेगरी में ऑस्कर दिए गये. खासकर बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म और डायरेक्टर पर सभी की नजर रही. ऑस्कर 2024 में 5 हॉलीवुड एक्टर थे, जो ऑस्कर के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए थे. इसमें ओपेनहाइमर के किलियन मर्फी ने बाजी मार ली है. किलियन मर्फी ने अपने करियर में पहला ऑस्कर जीता है और वह ऐसा करने वाले पहले आयरिश एक्टर बन गए हैं.
किलियन मर्फी
साल 2023 में वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म 'ओपेनहाइर' ने दुनिया ही नहीं बल्कि भारत में भी धमाका किया था. भारत में यह फिल्म 'भगवदगीता के अपमान' के चलते ट्रोल भी हुई थी. इस फिल्म में 47 साल के हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी ने परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का शानदार रोल प्ले किया था. फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रोल में किलियन मर्फी ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.
ब्रैडली कूपर
'माइस्ट्रो' एक अमेरिकन बायोग्राफिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसके लिए हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कपूर ऑस्कर 2024 की बेस्ट एक्टर की रेस में शामिल हुए हैं. फिल्म में 49 वर्षीय ब्रैडली कूपर ने अमेरिकन कंडक्टर, कंपोजर, पियानिस्ट, म्यूजिक एजुकेटर, लेखक और मानवतावादी लियोनार्ड बर्नस्टीन का रोल प्ले किया है. फिल्म में ब्रैडली ने इस रोल में अपने अभिनय से जान डालने काम किया है. अगर लुक की बात करें, तो वो इसमें बिल्कुल फिट बैठे हैं. इस फिल्म को खुद ब्रैडली कूपर ने ही डायरेक्ट किया है. किलियन मर्फी के बाद ब्रैडली बेस्ट एक्टर की रेस में ऑस्कर जीतने के दूसरे बड़े दावेदार थे.
पॉल जियामाटी