दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Oscar Awards 2024: किलियन मर्फी ने रचा इतिहास, ऑस्कर जीतने वाले बने पहले आयरिश एक्टर - Oscar Awards 2024

Oscar Award 2024 Best Actor Nominations: ऑस्कर अवार्ड 2024 में बेस्ट एक्टर की रेस में 'ओपेनहाइमर' एक्टर किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत लिया है.

Oscar Awards 2024
ऑस्कर अवॉर्ड 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 7:35 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:16 AM IST

लॉस एंजेलिस:96वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का आज 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को आयोजन हुआ, जिसमें 23 कैटेगरी में ऑस्कर दिए गये. खासकर बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्म और डायरेक्टर पर सभी की नजर रही. ऑस्कर 2024 में 5 हॉलीवुड एक्टर थे, जो ऑस्कर के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए थे. इसमें ओपेनहाइमर के किलियन मर्फी ने बाजी मार ली है. किलियन मर्फी ने अपने करियर में पहला ऑस्कर जीता है और वह ऐसा करने वाले पहले आयरिश एक्टर बन गए हैं.

किलियन मर्फी

साल 2023 में वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म 'ओपेनहाइर' ने दुनिया ही नहीं बल्कि भारत में भी धमाका किया था. भारत में यह फिल्म 'भगवदगीता के अपमान' के चलते ट्रोल भी हुई थी. इस फिल्म में 47 साल के हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी ने परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का शानदार रोल प्ले किया था. फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रोल में किलियन मर्फी ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.

ब्रैडली कूपर

'माइस्ट्रो' एक अमेरिकन बायोग्राफिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसके लिए हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कपूर ऑस्कर 2024 की बेस्ट एक्टर की रेस में शामिल हुए हैं. फिल्म में 49 वर्षीय ब्रैडली कूपर ने अमेरिकन कंडक्टर, कंपोजर, पियानिस्ट, म्यूजिक एजुकेटर, लेखक और मानवतावादी लियोनार्ड बर्नस्टीन का रोल प्ले किया है. फिल्म में ब्रैडली ने इस रोल में अपने अभिनय से जान डालने काम किया है. अगर लुक की बात करें, तो वो इसमें बिल्कुल फिट बैठे हैं. इस फिल्म को खुद ब्रैडली कूपर ने ही डायरेक्ट किया है. किलियन मर्फी के बाद ब्रैडली बेस्ट एक्टर की रेस में ऑस्कर जीतने के दूसरे बड़े दावेदार थे.

पॉल जियामाटी

56 साल के अमेरिकन एक्टर पॉल जियामाटी अपनी फिल्म 'द होल्डओवर्स' के साथ-साथ ऑस्कर में नॉमिनेट हुए हैं. 'द होल्डओवर्स' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे अलेक्जेंडर पायने ने डायरेक्ट किया है. 'द होल्डओवर्स' को ऑस्कर में पांच कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, जिसमें बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर भी शामिल है. अलेक्जेंडर पायने अपनी फिल्मों में रोल में घर कर जाने, एक्सप्रेशन और अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने में माहिर हैं. अलेक्जेंडर पायने ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने की रेस में तीसरे सबसे बडे़ दावेदार माने जा रहे थे.

कोलमैन डोमिंगो

एक और अमेरिकन बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म रस्टिन भी बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट हुई हैं. साथ ही इस फिल्म के लीड एक्टर कोलमैन डोमिंगो (54) को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इस फिल्म को जियॉर्ज सी वॉल्फे ने डायरेक्ट किया है. ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की जीत की रेस में कोलमैन चौथे बड़े दावेदार माने जा रहे थे.

जेफ्री राइट

फिल्म अमेरिकिन फिक्शन बेस्ट पिक्चर के साथ-साथ बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन लेने में कामयाब रही हैं. यह फिल्म साल 2001 में छपे पर्सिवल एवरेट के नॉवेल Erasure पर बेस्ड है. इस फिल्म में जेफ्री राइट (58) ने एक फ्रस्ट्रेटेड नॉवलिस्ट-प्रोफेसर का किरादर निभाया है. इस फिल्म को कोर्ड जेफरसन ने डायरेक्ट किया है. जेफ्री राइट ऑस्कर की रेस में जीत के पांचवें में दावेदार नजर आए.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 11, 2024, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details