हैदराबाद :नेशनल क्रश और साउथ सिनेमा की 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना मौजूदा साल में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आएंगी. फिल्म स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. इससे पहले रश्मिका मंदाना अपनी लाइफ में खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. फिल्म 'एनिमल' फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में जापान के टोक्यो की ट्रिप की थी. यहां उन्होंने क्रंचीरोल एनीमे अवार्ड इवेंट अटैंड किया था. अवार्ड के बाद एक्ट्रेस ने जापान में सैर-सपाटा किया था. यहां से आने के बाद से रश्मिका लगातार अपने फैंस संग तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
रश्मिका की टोक्या डायरी
वही, बीती बुधवार की रात एक्ट्रेस ने टोक्यो ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर रश्मिका ने लिखा है, 'कभी डियर डायरी नहीं लिख पाई लेकिन टोक्यो में आने के बाद यह सपना भी पूरा हुआ.