मुंबई:दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में फिल्म जगत के तमाम सितारों का जलवा रहा. अवॉर्ड फंक्शन में नयनतारा, करीना कपूर समेत अन्य सितारों ने शिरकत की. एक्ट्रेस नयनतारा ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' में अपने परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. सुपरस्टार शाहरुख खान ने नयनतारा को अवॉर्ड दिया है. सोशल मीडिया पर एक्टर्स ने पोस्ट शेयर किया है.
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में चला सितारों का जादू, नयनतारा-रूपाली गांगुली समेत इन सितारों ने कहा- धन्यवाद - Dadasaheb Phalke Awards kareena
Dadasaheb Phalke Awards : दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में नयनतारा को 'जवान' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. नयनतारा के साथ ही एक्ट्रेस करीना कपूर, सिंगर अनिरुद्ध, रुपाली गांगुली समेत अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया है.
![दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में चला सितारों का जादू, नयनतारा-रूपाली गांगुली समेत इन सितारों ने कहा- धन्यवाद Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-02-2024/1200-675-20805024-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Feb 21, 2024, 3:56 PM IST
साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्य शेयर कर लिखा 'विनम्र कृतज्ञ एवं धन्य हूं...दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिए धन्यवाद. वहीं, करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन में लिखा 'दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार में 'जाने जान' हमेशा के लिए. वहीं, अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा 'हर पुरस्कार स्पेशल होता है लेकिन एक हैट्रिक निश्चित रूप से अतिरिक्त स्पेशल होती है. मुझे लगातार तीसरे साल अनुपमा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड देने के लिए धन्यवाद. हकदार बनने के लिए कड़ी मेहनत करने का प्रयास करूंगी और आशा करती हूं कि हर साल एक विजेता के रूप में आपके मंच पर रहूंगी और अनंत काल तक हर साल ये जारी रखूंगी.
अनुपमा फेम रूपाली ने आगे लिखी मैं अपने निर्माताओं के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे अनुपमा देने के लिए विश्वास किया. एक ऐसी महिला जिसे सभी बाधाओं से लड़ना पड़ा है, उसके प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. विजय होगी. दीपा मैम आप सचमुच हम सभी महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं... एक बेहद प्रेरणादायक जीवन कहानी...धन्यवाद टीम अनुपमा. इसके साथ ही सिंगर अनिरुद्ध ने भी पोस्ट शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है.