मुंबई : रणबीर कपूर, साई पल्लवी और रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'रामायण' पर तेजी से काम चल रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण का किरदार करेंगे. वहीं, अब दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी को अपनी फिल्म के लक्ष्मण मिलने जा रहा है. बता दें, 'रामायण' में राम के छोटे भाई 'लक्ष्मण' का रोल यह साउथ एक्टर करने जा रहा है.
कौन बनेगा लक्ष्मण?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'रामायण' में नवीन पॉलीशेट्टी को लक्ष्मण के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. नितेश तिवारी और उनकी टीम लक्ष्मण के रोल में एक नौजवान एक्टर को तलाश रही है. इसके लिए 4 से 5 एक्टर्स शॉर्ट लिस्ट हुए हैं, जिसमें नवीन पॉलीशेट्टी का नाम भी शामिल हैं. बता दें, नवीन पॉलीशेट्टी पहले ही नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल प्ले किया था.