दिल्ली

delhi

'बाहर जाओ, खेलो कूदो..' नेशनल स्पोर्ट्स डे पर मैदान में दिखीं रकुल प्रीत सिंह, इन सेलेब्स ने किया सेलिब्रेट - National Sports Day 2024

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 29, 2024, 1:37 PM IST

National Sports Day2024: आज 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए खास अंदाज में इसे मनाया. आइए देखते हैं झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

मुंबई:नेशनल स्पोर्ट्स डे 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को ही खेल दिवस के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस मौके पर बच्चों से लेकर युवा तक बाहर निकलकर आउटडोर गेम्स का लुत्फ उठाते हैं तो ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं. आज 29 अगस्त को पूरा देश नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेट कर रहा है इस मौके पर बी टाउन सेलेब्स ने भी खास अंदाज में इसे मनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

रकुल प्रीत सिंह ने खेला गोल्फ

नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे गोल्फ खेलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- बाहर जाओ, खेलो कूदू, राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं. उनकी पोस्ट पर कई फैंस के कमेंट्स आए. एक ने लिखा- वॉव क्या शॉट है. एक फैन ने कमेंट किया- अगर कोई चांस हो तो आप ओलंपिक में जा सकती हैं. एक ने लिखा - बहुत शानदार क्या शॉट खेलती हैं आप.

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया स्पोर्ट्स डे (INSTAGRAM)

इन सेलेब्स ने भी किया सेलिब्रेट

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रकुल प्रीति सिंह के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, जैकी श्रॉफ समेत अन्य मशहूर हस्तियों ने हमारे खिलाड़ियों की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं दीं. शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था - राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं, खेल सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है; यह हमारे शरीर, हमारे दिमाग और हमारी आत्मा का जश्न मनाने के बारे में है. इस खेल दिवस पर, आइए प्रेरणा दें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक-दूसरे के साथ रहें.

जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं (Instagram)

स्पोर्ट्स में दिए गए उनके योगदान की याद में सेलिब्रेट किया जाता है. जीवन और उनके योगदान को याद करने के लिए और उनके योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details