दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी का बना फेक इंस्टाग्राम अकाउंट, नम्रता ने सोशल मीडिया पर दी वॉर्निंग - सितारा महेश बाबू

Mahesh Babu and Namrata Shirodkar : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर अपनी बेटी सितारा घट्टमनेनी के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्शन लेते हुए चेतावनी जारी की है और साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 1:06 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सुपरहिट कपल महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर आज 10 फरवरी को अपनी शादी की 19वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर स्टार कपल ने प्यारभरे पोस्ट के साथ एक-दूजे को शादी की सालगिरह पर बधाई दी है. वहीं, कपल की बेटी सितारा घट्टमनेनी ने भी इस खास मौके पर अपने पेरेंट्स को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है. सितारा ने अपने पेरेंट्स संग एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है. वहीं, इस बीच कपल की बेटी सितारा के फेक इंस्टाग्राम की खबर आई है. इस बाबत कपल ने एक पोस्ट में बेटी के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने वाले को चेताया है.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

इस बारे में पता चलते ही सितारा की स्टार मां नम्रता ने इस पर तुरंत एक्शन लेते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही इस बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी शेयर की है. कपल ने अपनी प्रोड्क्शन कंपनी जीएमबी एंटरटेनमेंट और नम्रता शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर इस बाबत एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी बेटी के फेक इंस्टाग्राम की डिटेल दी है. साथ ही बताया है कि कुछ यूजर्स ट्रेडिंग और निवेश लिंक इस अकाउंट में भेज रहे थे. वहीं, कपल ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

नम्रता का चेतावनी भरा नोट

एक्ट्रेस ने बेटी की सुरक्षा को देखते हुए इस पर चेतावनी भरा नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, सावधान, माधापुर पुलिस ने टीम जीएमबी से जानकारी ले ली है और इंस्टाग्राम पर हमारी बेटी सितारा के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट और साइबर अपराध के बारे में चेतावनी दी है, एक अज्ञात अपराधी ने सितारा का फेक अकाउंट बना कर लोगों को व्यापार और निवेश लिंक भेजने का काम किया है, मैं अनुरोध करती हूं कि सितारा के ऑफिशियल अकाउंट के अलावा किसी और अकाउंट पर भरोसा ना करें.

ये भी पढ़ें : शादी की 19वीं सालगिरह पर महेश बाबू-नम्रता ने एक-दूजे को किया विश, दिल जीत लेगा स्टार कपल की बेटी का पोस्ट


Last Updated : Feb 10, 2024, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details