साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने PM मोदी को दिया ये खास उपहार, जानें क्या है इसके पीछे का राज - NAGARJUNA SOBHITA CHAITANYA
नागार्जुन, शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य परिवार समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान एक्ट्रेस ने पीएम को खास उपहार भी दिया. देखें...
पीएम मोदी संग शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य (IANS)
हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मास स्टार नागार्जुन अपने घर की नई नवेली दुल्हन-एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, बेटे-एक्टर नागा चैतन्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. नागार्जुन के साथ परिवार के अन्य लोग भी वहां मौजूद थे. इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है, वो है- पीएम मोदी को शोभिता से मिला गिफ्ट. जी हां, एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को एक खास उपहार दिया है.
बीते शुक्रवार (7 फरवरी) को शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ हुई खास मुलाकात की झलकियां साझा की हैं और इसे एक लंबे पोस्ट के साथ जोड़ा है. उन्होंने कैप्शन मे लिखा है, संसद भवन में आज (7 फरवरी) की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. पद्म भूषण पुरस्कार विजेता डॉ. यारलागड्डा लक्ष्मी प्रसाद की लिखित 'अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व' को प्रस्तुत करना सम्मान की बात थी, जो एएनआर गारू की सिनेमाई विरासत को समर्पित है. उनके जीवन के काम को आपकी मान्यता हमारे परिवार, फैंस और भारतीय फिल्म प्रेमियों के लिए एक अनमोल ज्ञान है.
शोभिता ने पीएम मोदी को दिए गए उपहार के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, 'जो कोई भी मुझे जानता है, वह जानता है कि मैं कोंडापल्ली बोम्मालु (डांस करने वाली गुड़िया) को कितना पसंद करती हूं, उनकी यादें तेनाली में मेरे दादा-दादी के घर में बिताए मेरे बचपन के दिनों से जुड़ी हैं. उन्हें एक उपहार देने में सक्षम होने और यह जानने के लिए बहुत खुश हूं कि वह इस पुराने हस्तशिल्प और आंध्र प्रदेश में इसकी उत्पत्ति के बारे में सब कुछ जानते हैं'.
नागार्जुन ने पीएम का किया शुक्रिया अदा अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव के जीवन भर के काम को मान्यता देने के लिए मोदी को धन्यवाद किया. उन्होंने पीएम मोदी के साथ की तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएनआर गारू की परोपकारी विरासत की प्रशंसा तथा अन्नपूर्णा स्टूडियोज और अन्नपूर्णा कॉलेज ऑफ फिल्म एंड मीडिया दोनों के प्रति उनके उच्च सम्मान को सुनना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात थी, जो महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान है. यह सम्मान ने हमें गर्व और कृतज्ञता से भर दिया है'.