हैदराबाद :प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की चौतरफा तारीफ हो रही है. पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रभास की कल्कि 2898 एडी की तारीफ के पुल बांधे थे और अब एक और अब मास स्टार नागार्जुन ने कल्कि 2898 एडी को देख अपना शानदार रिएक्शन दिया है. नागार्जुन ने कल्कि 2898 एडी देखने के बाद अपने एक्स हैंडल पर फिल्म की तारीफ में एक पोस्ट छोड़ा है. इस पोस्ट में नागार्जुन ने कल्कि 2898 एडी की स्टारकास्ट के साथ-साथ पर्दे के पीछे काम करने वाली पूरी टीम के लिए भी तालियां बजाई हैं.
नागार्जुन ने आज 29 जून को अपने एक्स हैंडल पर कल्कि 2898 एडी की तारीफ में लिखा है, 'कल्कि 2898 एडी की सुपर-डुपर टीम को ढेरों बधाईयां, नाग आप हमें अलग ही दुनिया के अलग ही काल में लेकर गए हैं, माइथोलॉजी के साथ साइंस-फिक्शन का मेल वाकई में काफी मेहनती काम लगता है'.
बिग बी समेत की पूरी फिल्म टीम की तारीफ
वहीं, अपने इस पोस्ट में नागार्जुन ने अमिताभ बच्चन की तारीफ मे लिखा है, 'अमित जी रियल मास हीरो हैं, सर आपने अपने रोल से आग लगा दी है, आपको कमल जी के साथ सीक्वल में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है, क्योंकि आपके और कमल जी के सीन बहुत कम हैं, प्रभास तुमने एक बार फिर खुद को साबित किया है, दीपिका जी आप एक दैवी के रूप में काफी शानदार दिख रही हैं'.
वहीं, नागार्जुन ने कल्कि 2898 एडी की पूरी टीम के लिए तालियां बजाई हैं और लिखा है, 'अश्वनी दत्त जी, प्रिय स्वपना आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे, इंडियन सिनेमा ने फिर अपना जलवा दिखा दिया.'.