दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' में प्रीतम की एंट्री, स्पाई थ्रिलर में लगाएंगे म्यूजिक का तड़का - Pritam In Hrithik Jr NTR War 2 - PRITAM IN HRITHIK JR NTR WAR 2

War 2 Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' में म्यूजिशियन प्रीतम शामिल हो गए हैं. उनकी यह ऋतिक रोशन के साथ दूसरी और एनटीआर के साथ पहली फिल्म है.

WAR 2
वॉर 2

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 6:19 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिशियन प्रीतम 'वॉर 2' के लिए म्यूजिक डिजाइन करने के लिए भी एक्साटेड हैं, क्योंकि विचार ऐसे गाने तैयार करने का है जिन पर इंडियन सिनेमा के दो बेहतरीन एक्टर और डांसर्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को बेहतरीन ढंग से कोरियोग्राफ किया जा सके. महीने की शुरूआत में ऋतिक रोशन ने अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म, वॉर 2 की शूटिंग शुरू की. जिसमें एक्टर ने एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. जिसमें उन्हें जापानी फाइटर्स के साथ तलवार से लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है. अप्रैल 2024 में ऋतिक और एनटीआर इस स्पाई थ्रिलर की लगभग 100 दिन तक लगातार शूटिंग करेंगे. वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा और अयान मुखर्जी ने 'वॉर 2' के म्यूजिक एल्बम के लिए प्रीतम को चुना है.

जब कोई ऐसा एल्बम देने की बात आती है जो आने वाले कई सालों तक लोगों का एंटरटेनमेंट करे तो, अयान मुखर्जी और प्रीतम का ट्रैक रिकॉर्ड 100% है. चाहे वह वेक अप सिड हो, ये जवानी है दीवानी हो, या ब्रह्मास्त्र हो. यह जोड़ी अब 'वॉर 2' में चौथी बार एक साथ आने के लिए तैयार है. प्रीतम ने पिछले कुछ वर्षों में आदित्य चोपड़ा के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. धूम, धूम 2, न्यूयॉर्क, बदमाश कंपनी, धूम 3 से लेकर हाल ही में टाइगर 3, आदि और अयान की टीम प्रीतम के साथ कुछ धमाकेदार ही लेकर आती है और अब खबरों की मानें तो वे 'वॉर 2' में कोलेब करने के लिए एक्साइटेड हैं.

दिलचस्प बात यह है कि 'वॉर 2' ऋतिक और प्रीतम का दूसरा कोलेबोरेशन है, क्योंकि दोनों ने पहले 'धूम 2' में एक साथ काम किया था, जो वाईआरएफ द्वारा प्रोड्यूस की गई धूम का सीक्वल भी था. वहीं जूनियर एनटीआर और प्रीतम का यह दूसरा कोलेबोरेशन है. प्रीतम 'वॉर 2' के लिए म्यूजिक डिजाइन करने के लिए भी एक्साइटेड हैं. वॉर 2 की टीम वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के इस नए चैप्टर को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, फिर चाहे वह स्केल हो, एक्शन हो, स्टोरी सुनाना हो या म्यूजिक हो.

'वॉर 2' नॉर्थ और साउथ के दो सबसे बड़े सुपरस्टारों को एक साथ ला रही है. जो इसे सही मायने में एक पैन-इंडिया फिल्म है. फिल्म की शूटिंग पूरे 2024 तक की जाएगी और 15 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details