मुंबई: देश में वैलेंटाइन 'वीक डे' का माहौल छाया हुआ है. इसका असर एंटरटेनमेंट गलियारें में भी दिखने को मिला है. हाल ही में बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे तस्वीर पोस्ट की है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इतना ही नहीं, लोग इस मिस्ट्री गर्ल की पहचान के बारे में अटकलें लगा रहे हैं.कुछ लोग तो इस मिस्ट्री गर्ल को उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड नाजिला सिताइशी बता रहे हैं.
चॉकलेट डे (9 फरवरी) पर मुनव्वर फारुकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में वे किसी मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे नजर आए हैं. उन्होंने इस तस्वीर को उन्होंने व्हाइट हार्ट और गुलाब के फूल से जोड़ा है. इस तस्वीर के बैकग्राउंड में एक रोमांटिक सॉन्ग सुना जा सकता है. यह तस्वीर किसी कार में खींची गई प्रतीत होती है. मिस्ट्री गर्ल ने ब्राइट पिंक कलर की चिकनकारी सूट पहना रखा है.
मुनव्वर की यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. माइक्रोब्लॉगिंग साइट रेडिट पर एक यूजर ने यह तस्वीर पोस्ट की है. एक यूजर ने कमेंट कर पूछा है, 'ये क्या है बिड़ू'. एक ने लिखा है, 'उसके बारे में जो कुछ भी सामने आया उसके बाद लड़कियां उस पर कैसे फिदा हो सकती हैं?'. एक ने लिखा है, 'ये किसी म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने का स्टंट भी हो सकता है.'
-
Posts from the biggboss
community on Reddit