मुंबई: 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारुकी की फैन फालोइंग काफी है. उन्होंने बीते गुरुवार को अपने चाहने वालों को एक स्पेशल सरप्राइज देते हुए ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी है. स्टैंड-अप कॉमेडियन इस साल अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए रेडी हैं. मुनव्वर फारुकी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने डेब्यू सीरीज का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने सीरीज का टीजर भी साझा किया है.
11 अप्रैल को मुनव्वर फारुकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने डेब्यू सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का टीजर शेयर कर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ईद वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ईद मुबारक.'