दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रियालिटी शो के बाद मुनव्वर फारुकी एक्टिंग के लिए तैयार, इस वेब सीरीज से करेंगे डेब्यू - Munawar Faruqui - MUNAWAR FARUQUI

Munawar Faruqui Acting Debut: 'बिग बॉस 17', 'लॉकअप' जैसे रियालिटी शो के विनर रहे मुनव्वर फारुकी अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. ईद के मौके पर उन्होंने अपनी डेब्यू वेब सीरीज का टीजर जारी कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है.

Munawar Faruqui
(फोटो- @MunawarFaruqui यूट्यूब)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 1:41 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारुकी की फैन फालोइंग काफी है. उन्होंने बीते गुरुवार को अपने चाहने वालों को एक स्पेशल सरप्राइज देते हुए ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी है. स्टैंड-अप कॉमेडियन इस साल अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए रेडी हैं. मुनव्वर फारुकी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने डेब्यू सीरीज का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने सीरीज का टीजर भी साझा किया है.

11 अप्रैल को मुनव्वर फारुकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने डेब्यू सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का टीजर शेयर कर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ईद वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ईद मुबारक.'

एक मिनट, तैंतालीस सेकंड का टीजर में 1999 की झलक दिखाई गई है. उस दौर में डीवीडी एक बड़ा चलन था. फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, कई लोग उत्सुकता के चलते ऑफिशियल रिलीज से पहले गुरुवार को डीवीडी पर फिल्म की 'फर्स्ट कॉपी' सुरक्षित कर लेते हैं. टीजर की शुरुआत में मुनव्वर को कंप्यूटर पर कुछ कॉपी करते हुए देखा जा सकता है.

फर्स्ट कॉपी द्वारा टीजर रिलीज होते ही यह वायरल हो गया. फर्स्ट कॉपी टीजर को फैंल और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. न केवल फैंस बल्कि मशहूर हस्तियों ने भी मुनव्वर के अभिनय कौशल की प्रशंसा की है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details