दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मेरे माता-पिता मेरे लिए सब कुछ हैं...लाडले की बातें सुन छलक पड़े मुकेश अंबानी के आंसू, प्री-वेडिंग इवेंट में इमोशनल हुए अनंत के पापा - अनंत राधिका प्री वेडिंग इवेंट

Mukesh Ambani Emotional : प्री-वेडिंग इवेंट में अनंत अंबानी की स्पीच को सुनकर मुकेश अंबानी बेहद इमोशनल नजर आए और वह अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए. मुकेश अंबानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 3, 2024, 10:31 PM IST

जामनगर:माता-पिता के लिए बच्चों की शादी या उससे जुड़े फंक्शन जिंदगी में बेहद खास मायने रखते हैं. गुजरात के जामनगर में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट की धूम चल रही है. 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस ग्रैंड इवेंट में खेल, फिल्म और राजनीतिक जगत के तमाम सितारे पहुंचे हैं. इवेंट में सब मस्ती में डूबे एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस बीचरिलायंस के चेयरपर्सन और अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी के रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनंत का एक धन्यवाद स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी इतने इमोशनल हो गए कि वह अपने आंसूओं को नहीं रोक सके और वायरल वीडियो में वह रोते नजर आ रहे हैं.

आंसूओं को नहीं रोक पाए अनंत के पापा मुकेश अंबानी
बता दें कि अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग प्रोग्राम के पहले दिन दिल जीत लेने वाला और लोगों को बेहद पसंद आने वाला स्पीच दिया, जिसे सुनकर वहां उपस्थित सभी लोगों ने जोर-जोर से तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया तो वहीं उनके पिता मुकेश अंबानी अपने लाडली की मुंह से इतने भाव में डूबे शब्दों को सुनकर भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनंत अपने बचपन और हेल्थ को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. ऐसी बातें सुनकर उनके पिता की आंखों में आंसू आ गए.

मेरे माता ही मेरे लिए सबकुछ हैं
वीडियो में अनंत कहते नजर आ रहे हैं कि'मेरा परिवार मुझे खास महसूस कराने के लिए हर कोशिश करत रहा है, पिछले 2-3 महीनों से हर कोई दिन में 3 घंटे से भी कम सो रहा है और मेरी जिंदगी को पूरी तरह से खुश करने में लगा हुआ है'. अनंत बोले मेरी जिंदगी गुलाबों की बिस्तर नहीं रही है मैंने हेल्थ की वजह से बचपन से ही कांटों का दर्द झेला है और कई हेल्थ संबंधी समस्याओं का सामना किया है, लेकिन मेरे पिता और मां ने मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मुझे दर्द हुआ है. वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं.' इसके साथ ही अनंत ने अपने माता-पिता को खुशियां देने के लिए धन्यवाद भी दिया.

मैं भाग्यशाली आदमी हूं
एक अन्य वीडियो में वह अपनी मां के लिए कहा 'आपने जो कुछ किया है, उसके लिए धन्यवाद मम्मा, ये सब मेरी मम्मा ने बनाया है किसी और ने नहीं. मुझे लगता है कि पिछले चार महीनों से वह रोज लगभग 18-19 घंटे काम कर रही हैं. मेरे पिता और मां मेरे लिए मायने रखते हैं और मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा.' अपने भाषण के दौरान अनंत ने अपनी मंगेतर राधिका के बारे में बात करते हुए खुद को 'भाग्यशाली आदमी' बताया.

यह भी पढ़ें:WATCH: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट में 'सहरा बांध के...' समेत इन गानों पर जमकर थिरके सलमान खान, देखिए 'बजरंगी भाईजान' के डांस मूव्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details